लखीमपुर खीरी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और ऐसे में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा किसानों से मिलने के लिए सोमवार की सुबह लखीमपुर खीरी पहुंचने वाली थी! लेकिन उन्हें हरगांव के पास में ही हिरासत में ले लिया गया! दरअसल लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिं सा के चलते वह रात 1:00 बजे रवाना हुई थी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया था कि प्रियंका गांधी को हरगांव से हिरासत में लेकर सीतापुर पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है!
https://twitter.com/beocelinjoseph/status/1444874639612710915
वही उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने यह भी आ रोप लगाया कि प्रियंका गांधी से पुलिस कर्मियों ने जोर जबस्ती भी किए हैं जिसका मुखर विरोध किया गया है! ऐसे में कांग्रेस नेता ने उत्तर प्रदेश पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा है कि वह ऐसे उन्हें साथ नहीं ले जा सकते हैं पहले वह अरेस्ट वा रंट दिखाइए और उसके बाद हिरासत में लेकर जाएंगे! वही ऐसे में धक्का-मुक्की से नाराज प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसे में पुलिसकर्मियों पर छेड़ छाड़ को अप हरण का मामला बन सकता है!
वहीं इस को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है और उन्होंने लिखा है कि प्रियंका, मैं जानता हूं, तुम पीछे नहीं हट होगी तुम्हारी हिम्मत से वह डर गए न्याय की इस अहिं सक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जीता कर रहेंगे!
प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं।
न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे। #NoFear #लखीमपुर_किसान_नरसंहार
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 4, 2021