दिल्ली सरकार ने छट पूजा पर लगाई रोक,BJP नेता तजिंदर बग्गा ने कहा ईद हुई है छट भी होगी,चाहे मौलाना केजरीवाल परमिशन दे या ना दे ये चेलेंज है।

दिल्ली प्रशासन के द्वारा हाल ही में एक बड़ा फैसला कर दिया गया है दिल्ली सरकार का मानना है कि सार्वजनिक स्थानों और नदी के तटों पर कोई छठ समारोह की अनुमति नहीं मिलेगी! हालांकि देश की जनता ने यह भी देखा है कि किस प्रकार से ईद के मौके पर दिल्ली प्रशासन ने छूट दी थी!

लेकिन अब दिल्ली प्रशासन छठ पूजा पर प्रतिबंध लगा रहा है तो वही खबर तो यह भी आ रही थी कि पिछले साल की तरह इस बार भी दिल्ली के अंदर पटाखों की बिक्री पर दिल्ली प्रशासन ने बैन लगाया है! लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली से प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अरविंद केजरीवाल की सरकार पर निशाना साधा है!

बीजेपी प्रवक्ता ने लिखा है कि ईद हुई है तो छट भी होगी चाहे मौलाना केजरीवाल परमिशन दे या ना दे!

ऐसे में सोशल मीडिया पर भी यूजर्स का कुछ इसी प्रकार का व्यसन देखा गया है रोहित शर्मा नामक यूजर ने तो लिखा है कि और दिवाली पर पटाखे भी छोड़े जाएंगे! वही आयरन मैन ने तो तेजिंदर पाल सिंह का समर्थन में ट्वीट किया है और कहा है कि सर मैं आपके साथ हूं!

https://twitter.com/linksanjeev/status/1443501853505851396

About dp

Check Also

UP में कांग्रेस अपना एक टिकट 11000 रु में बेच रही है

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और इस चुनाव में कांग्रेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *