24 घण्टे में ही तालिबान ने CNN की रिपोर्ट को पहना दिया बुर्का,तस्वीर हुई वायरल

अफगानिस्तान में इन दिनों तालिबान काफी सुर्खियों में बना हुआ है और खबर तो यह भी आ रही है कि तालिबान अब कबूल तक पहुंच चुका है जिसके चलते अफगानिस्तान का राष्ट्रपति भी अपने मुल्क को और अपनी आवाम को छोड़कर जा चुका है! यही नहीं बल्कि लोगों के बीच तालिबान का इतना डर बैठ चुका है कि कहीं पहले जैसे हाल ना हो जाए!

दरअसल तालिबान के कुछ कानून हुआ करते थे जिसके चलते लड़कियों को शिक्षा नहीं दी जानी और बुर्का पहनना अनिवार्य था यही नहीं बल्कि घर से बाहर उड़ती अकेली नहीं जा सकती थी! और ऐसा ही कुछ तालिबान के वापस आ जाने के बाद देखा जा रहा है!

सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है और तालिबान के चलते पिछले 24 घंटे में सीएनएन जैसी बड़ी न्यूज़ नेटवर्क को भी बुर्खा पहना दिया गया है!

https://twitter.com/HinduEcosystem_/status/1427498666684604418

About dp

Check Also

भारत के लिए चिंता का विषय, अफ़ग़ानिस्तान के शरणार्थी अपने साथ लेकर आये बिमारी, इतने केस निकले

अफगानिस्तान में तालिबान के आ जाने के बाद से भारत के 146 नागरिक कतर की …