कल 15 अगस्त है और भारत इस साल अपना 75 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है! लेकिन स्वतंत्रा दिवस से ठीक 1 दिन पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया उन्होंने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाए जाने का एलान कर दिया! वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के नेता ने एक और बड़ा ऐलान किया है!
https://nithalla.com/partition-horrors-remembrance-day-14-august/
पहले तो देश के प्रधानमंत्री ने अपने एलान से 14 अगस्त को यादगार बना दिया है तो वहीं अब भारतीय जनता पार्टी का एक और नेता 15 अगस्त को भी यादगार बनाने की फिराक में लगा हुआ है! बीजेपी के दिल्ली से नेता कपिल मिश्रा 15 अगस्त पर कुछ खास करने जा रहे हैं!
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि कल स्वतंत्रता दिवस पर हैदराबाद में तिरंगा यात्रा के लिए आ रहा है!
कल स्वतंत्रता दिवस पर हैदराबाद में तिरंगा यात्रा के लिए आ रहा हूँ
I will be in Hyderabad on 15th and 16th August
To meet , pls whatsapp on 8299546043
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) August 14, 2021