Prime Minister changed the name, now Uddhav Thackeray’s government will give award in the name of Rajiv Gandhi: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी खेल रतन का नाम बदलकर हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के नाम पर रख दिया जिसके बाद अब खबर सामने यह आ रही है कि महाराष्ट्र की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर एक अवार्ड लाने की घोषणा की है! उद्धव ठाकरे की सरकार के द्वारा यह अवार्ड सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वालों को दिया जाएगा!
महाराष्ट्र सरकार ने ऐसे समय में इस अवार्ड की घोषणा की है जब केंद्र की सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलकर मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड कर दिया है!
महाराष्ट्र के गृह मंत्री संतोष डी पाटील ने इस बात की जानकारी अपने टि्वटर हैंडल से दी है और कहा है कि आईटी राज्यमंत्री महाराष्ट्र के रूप में मुझे यह घोषणा करते हुए गर्म हो रहा है कि सरकार ने 20 अगस्त 2021 को स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के नाम पर एक घोषित किया है यह अवार्ड महाराष्ट्र में आईटी क्षेत्र में उत्कृष्ट संगठनों को प्रोत्साहित करेगा!
As the Minister of State for IT, Maharashtra, it fills my heart with pride to announce that MVA Govt. has declared an award on 20th August 2021 in the name of Late Shri. Rajiv Gandhi Ji to encourage organizations excelling in the IT sector in Maharashtra. #RajivGandhiAwards
— Satej (Bunty) D. Patil (@satejp) August 10, 2021
वहीं एक अन्य ट्वीट में गृह मंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी को भारत में औद्योगिक क्षेत्र में उनके अग्रणीय कार्य के लिए श्रद्धांजलि होगी!
The award will be a lasting tribute to Late Shri Rajiv Ji for his pioneering work in the technology sector in India. @CMOMaharashtra @AjitPawarSpeaks @Subhash_Desai @nasscom
— Satej (Bunty) D. Patil (@satejp) August 10, 2021