सपा से राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने शनिवार को जौनपुर में एक बैठक की। इस दौरान वह बीजेपी और सीएम योगी पर काफी आक्रामक नजर आईं. जया ने कहा, योगी समाजवादियों को परिवारवादी कहते हैं। मैं कहता हूं कि परिवार उनके लिए क्या मायने रखता है? वे महिलाओं की दुर्दशा को क्या समझेंगे, वो सब कुछ कुर्बान कर बैठे हैं। चोला पहन कर बैठे हैं। नाटक कर रहे हैं। Salman Khan की EX भाभी अब इस हीरो के बच्चे की बनने जा रही है मां?, मच सकता है बवाल
आप भगवा पहनकर इतनी घिनौनी बातें करते हैं। अगर योगी होने के नाते सब कुछ छोड़ दिया है, तो मुख्यमंत्री पद का लालच क्यों है? तुम यहाँ भोग के लिए क्यों बैठे हो? यह सब काम छोड़ तीर्थ यात्रा पर जाओ। कुटिया में बैठ कर समाधि ले लो।
घर की थाली में लगे छेद का गहरा असर
बीजेपी प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने जया बच्चन पर पलटवार किया. प्रशांत ने कहा कि घर की थाली में छेद का मानसिक स्तर पर गहरा प्रभाव पड़ा कि पागलपन में भगवा साधु पर अप शब्दों का प्रयोग करने लगा.
घर की थाली में छेद का मानसिक स्तर पर गहरा असर हुआ है कि पागलपन में भगवा साधू पर अपशब्दों का प्रयोग करने लगीं। pic.twitter.com/DF0sJcIIxm
— Prashant Umrao (Modi Ka Parivar) (@ippatel) February 26, 2022