कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के संकेत दिए हैं, वहीं भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंचे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के बयान पर गुरुवार को राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया. मिश्रा ने कहा है कि राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं, आरएसएस पर की गई टिप्पणी दर्दनाक है.
राहुल गांधी इच्छाधारी हिन्दू है! @RSSorg पर दिए बयान को लेकर राहुल गांधी पर एफआईआर को लेकर कानूनी विशेषज्ञों से चर्चा करूंगा।@RahulGandhi@INCIndia @BJP4India@INCMP pic.twitter.com/dB5B81xwYL
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 16, 2021
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि राहुल गांधी अपनी सुविधानुसार टोपी और टीका लगाते हैं, धार्मिक दौरों पर जाते हैं और आने के बाद दुश्मनी फैलाते हैं। मिश्रा ने कहा कि अब तक मैं मानता था कि बचकानापन होता है, लेकिन जब राहुल गांधी ने आरएसएस के बारे में टिप्पणी की तो मन में द र्द हुआ। वे संघ के बारे में क्या समझेंगे, जब मूल निकाय किसी संगठन या व्यक्ति के लिए विदेशी है, तो यह स्थिति बनती है। इसलिए मैं कानूनी विशेषज्ञों की राय लूंगा कि क्या उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है।
समर्थकों के साथ थाने पहुंचे भाजपा विधायक
राहुल गांधी द्वारा किए गए हिंदुओं के अपमान पर #FIR की माँग करने कार्यकर्ताओ के साथ अरेरा हिल्स थाना पहुँचकर ज्ञापन दिया . #राहुल_गांधी_हिंदुओं_से_माफ़ी_माँगो@ChouhanShivraj @vdsharmabjp @sambitswaraj @drnarottammisra
@SuhasBhagatBJP @LokendraParasar @rajneesh4n pic.twitter.com/6QEgebMAER— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) September 16, 2021
इधर, गुरुवार की सुबह पूर्व प्रोटेम स्पीकर और भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए अरेरा हिल्स थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन किया. विधायक शर्मा का कहना है कि भारत की जनता हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दा श्त नहीं करेगी.