साल के अंतिम महीने के शुरुआती दिन यह रहे हैं सोने एवं चांदी के शुरुआती भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में पिछले 1 हफ्तों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. सोना के दाम पिछले कई सालों में भारत में महंगाई मापने का सर्वोत्तम तरीका माना जाता रहा है. निवेश में रुचि रखने वालों रखने वाले लोगों के लिए सोना हमेशा से एक महत्वपूर्ण निवेश की विधि रहा है.

1 ग्राम ’22 कैरेट सोने’ का रेट आज ₹4700 है यानी कि ₹45000 प्रति 10 ग्राम.

वहीं दूसरी तरफ हम देखे तो आज ’24 कैरेट सोने’ के दाम इस प्रकार हैं-

1 ग्राम ’24 कैरेट सोना’ का भाव ₹5127 है यानी कि 10 ग्राम 24कैरेट सोने का भाव ₹51270 जो कि कल यानी बीते 30 नवंबर को ₹51380 का प्रति 10 ग्राम था.

बीते माह यानी नवंबर में निम्न उतार-चढ़ाव सोने का भाव में देखने को मिला-

1st November – Rs.46,740(22 कैरेट) , Rs.47,740(24 कैरेट)

30th November दाम Rs.47,120(22 कैरेट) Rs.48,120(24 कैरेट)

सोने जैसी कीमती धातु के मूल्यों में होने वाले बदलाव के कारणों की भविष्यवाणी करना हमेशा कठिन होता है. सबसे बड़ा कारण करेंसी मूवमेंट है. और ये चीजें व्‍यक्तिगत तौर पर नियंत्रण से बाहर होती हैं. इसलिए, यदि यदि आप सोने की कीमतों में मुद्रा में कारण बन सकते हैं तो ये अच्‍छी या अन्‍य बात है. आप जब चाहें तक सोना खरीद सकते हैं लेकिन एक निर्धारित दाम पर. अगर हम यह सोचे कि हम भविष्यवाणी करके सोना खरीद सकते हैं तो यह संभव नहीं और यहां भविष्यवाणी का अर्थ सोने के दाम में होने वाले उतार-चढ़ाव से है.

इतनी होती है सोने की शुद्धता-

24 कैरेट = 100% शुद्ध सोना (99.9%)
22 कैरेट = 91.7% सोना
18 कैरेट = 75.0% सोना
14 कैरेट = 58.3% सोना
12 कैरेट = 50.0% सोना
10 कैरेट = 41.7% सोना

आज का चांदी का भाव

वही सोने के बाद चांदी का रेट भी आज 80 पैसे गिरा हुआ है. भारत में चांदी और उससे बने आभूषण उतने ही प्रिय है जितना की सोने और उससे बने आभूषण. इन दोनों धातु से बने आभूषण व अन्य चीजों का प्रयोग भारत में बहुतायत होता है. चांदी अपने आप में एक बहुत चमकीली धातु होती है और इसके आभूषण बनाने का तरीका अन्य कई कार्य होते हैं जैसे कि खाने में मिठाइयों में चांदी का वर्क देख सकते हैं इसके अलावा साड़ी बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है.

बीते नवंबर में चांदी के भाव में किस प्रकार परिवर्तन हुआ वह आप नीचे देख सकते हैं-

1st November दाम Rs.64,400

30th November दाम Rs.61,90

About dp

Check Also

अगर सोना खरीदने का मन है तो खरीद लो, आई भारी गिरावट, अब 10 ग्राम कितने का

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 280 रुपये की गिरावट के साथ 46,657 रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *