जैसा कि यूएई में t20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है और आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने है! भारत और पाकिस्तान के बीच t20 का मैच का इंतजार पूरा भारत देश ही नहीं बल्कि पाकिस्तान भी कर रहा है क्योंकि काफी समय हो गया है इन दोनों के बीच कोई मैच देखें और ऐसे में हर किसी को उम्मीद है कि यह मैच काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है!
हालांकि यह बात हम सभी जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते कैसे हैं और मैच में भी इस प्रकार का जोर लगाया जाता है! उसी तरीके से दोनों ही देश के चाहने वाले भी अपनी-अपनी टीमों के लिए पूरा दमखम लगा देते हैं! लेकिन इन सबके बीच वही मैच शुरू होने से पहले ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके अंदर हरभजन सिंह और शोएब अख्तर नजर आ रहे हैं!
वायरल हुई इस वीडियो में हरभजन सिंह को कहते हुए देखा जा सकता है कि उनका मानना है कि भारत और पाकिस्तान एक जैसे ही देश है! फिर वह कहते हैं कि एक दूसरे से इतनी नफरत किस लिए कि हम एक दूसरे के खिलाफ खेलने लग गए हैं! वहीं इसी वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह बिलीव करते हैं टू नेशन थ्योरी पर!
Harbhajhan- We are one
Akhtar- I believe in 2 nation theory
An example of how Indian's have been fooling themselves with things like Aman ki Asha, while Pakistanis are clear about their ideology. pic.twitter.com/LMvN2TzP9I
— Ankur Singh (Modi Ka Parivar) (@iAnkurSingh) October 24, 2021
वही, सोशल मीडिया पर अंकुर नामक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है और साथ ही लिखा है कि अमन की आशा जैसी चीजों से भारतीय खुद को कैसे बेवकूफ बनाते रहे हैं, इसका एक उदाहरण, जबकि पाकिस्तानी अपनी विचारधारा के बारे में स्पष्ट हैं!