Beer ko Hindi me kya kehte hain
Beer ko Hindi me kya kehte hain

99% लोग नही जानते बीयर को हिंदी में क्या कहते है,क्या आपको पता है? | Beer ko Hindi me kya kehte hain

Beer ko Hindi me kya kehte hain: इस देश दुनिया में बीयर पीने वाले बहुत से लोग हैं और कोई पार्टी में पीता है तो कोई जतन बनाने के मौके पर बीयर पीना पसंद करता है वही एक सर्वे के अनुसार चाय और कॉफी के बाद लोग सबसे अधिक बियर पीने का शौक रखते हैं वर्तमान समय में दुनिया भर में भी इसका कारोबार बड़ा ही जबरदस्त चल रहा है लेकिन आप बियर के बारे में जानते क्या है क्या आपको इस का हिंदी में नाम मालूम है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं!

Beer ko Hindi me kya kehte hain-

वहीं चीनी और जौ की मिलावट के साथ ही बीयर बनाने का प्रोसेस भी किया जाता है और बीयर बनाने में फ्लेवर और नेचरल प्रिजर्वेटिव मिक्स किए जाते हैं! लेकिन बनाने की प्रक्रिया में भी इसका नाम छिपा दिया गया! दरअसल, जौ को संस्कृत में यव कहा जाता है और यह जौ से बननी वाली बियर का हिंदी नाम यवसुरा पड़ा है!

वही इन सब के अलावा भारतीय उपमहाद्वीप में बीयर को आब-जौ के नाम से भी जानते हैं बीयर का सबसे पोषक अल्कोहल माना जाता है और इसमें विटामिन प्रोटीन और मिनरल्स की मात्रा भी होती है!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *