लखीमपुर को लेकर प्रशांत किशोर का कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को करारा जवाब

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का मामला 8 अक्टूबर को हुआ जिसके बाद से ही लगातार सियासत हो रहे हैं! उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की अगुवाई में पूरा विपक्ष उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है! इस चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस समर्थकों पर तंज कस दिया है!

ऐसे ही उन्होंने ट्वीट किया है और कहा है कि जिन लोगों को उम्मीद है कि लखीमपुर खीरी के मामले से ग्रैंड ओल्ड पार्टी यानी कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष तुरंत मजबूती से खड़ा हो जाएगा उन लोगों को निराशा हाथ लगेगी! दुर्भाग्य से ग्रैंड ओल्ड पार्टी की गहरी समस्याओं और इसके ढांचे की कमजोरी का कोई त्वरित समाधान नहीं है!

रणनीतिकार प्रशांत किशोर की इस प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रतिक्रिया देखी जा रही है वहीं सोशल मीडिया पर तो एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि आप दल्ले हो धंधा करो आपकी नेता बनने और फिर प्रधानमंत्री बनने की इच्छा कभी पूरी नहीं होगी!

About dp

Check Also

UP में कांग्रेस अपना एक टिकट 11000 रु में बेच रही है

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और इस चुनाव में कांग्रेस …