ABP न्यूज़ रिपोर्ट ने फैलाया लखीमपुर खीरी को लेकर झूठ,पकड़े जाने पर डिलीट किया ट्वीट।

लखीमपुर खीरी आज की हेडलाइंस में बना हुआ और चारों तरफ आज लखीमपुर खीरी की बातें चल रही है वहीं दूसरी ओर लखीमपुर खीरी कांग्रेस की नेता प्रियंका वाड्रा गांधी भी वहां के लिए रवाना हुई लेकिन खबर तो यह मिल रही थी कि उनको रास्ते में ही रोक लिया गया! जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो अभी वायरल हुआ था!

वही लखीमपुर खीरी को लेकर ही एबीपी न्यूज़ के पत्रकार अभिनव पांडे ने एक बड़ा दावा किया था हालांकि उसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट भी डिलीट कर दिया था! दरअसल एबीपी न्यूज़ के पत्रकार अभिनव पांडे का दावा था कि लखीमपुर में भी षण आ क्रोश है उत्तर प्रदेश ने खबर दी है पलिया और निघासन थाना छोड़कर पुलिस भाग गई!

लेकिन अब उन्होंने अपनी गलती को सही करते हुए ट्वीट को डिलीट कर दिया है! कौन इस बारे में उन्होंने लगभग 14 घंटे पहले जानकारी दी थी कि पलिया थाने पर पुलिस मौजूद है तस्वीर सामने आई है! weuttarpradesh के अकाउंट से खबर गलत थी! वहीं उन्होंने लिखा है कि मैंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है weuttarpradesh की खबर गलत थी खबर में भी मैंने उसको कोट करके लिखा था!

https://twitter.com/Abhinav_Pan/status/1444712992990392320

https://twitter.com/Abhinav_Pan/status/1444711947115528197

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *