कौन सी पार्टी जीत रही है हार रही हैं, यह तो आजकल सर्वे के अनुसार ही पता चल जाता है! ऐसे में प्रदीप भंडारी जो कि जन की बात के संस्थापक और चुनाव विश्लेषक है उन्होंने उत्तराखंड का पोल जारी किया है जो दिखाता है कि यदि राज्य के अंदर आज विधानसभा के चुनाव हो जाते हैं तो बीजेपी फिर से जीत सकते हैं!
दरअसल इस सर्वे को 20 सितंबर से 26 सितंबर के बीच आयोजित किया गया था और इसके अंदर लोगों के दिल की बात जानने की कोशिश की गई थी! वही इस सर्वे के अनुसार देखा गया है कि यदि उत्तराखंड के अंदर आज विधानसभा के चुनाव करवा दिया जाए तो भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा 45% मतदान मिल सकता है तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 43% और आम आदमी पार्टी को महज 12% वोट मिल सकते हैं
प्रदीप भंडारी ने #JanKiBaatUttarakhandPoll जारी किया; अगर उत्तराखंड में आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी की बन सकती है सरकार।
@pradip103अभी देखें लाइव: https://t.co/7DKkODiSst pic.twitter.com/30KFo4sgmL
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) October 2, 2021
वही इस सर्वे के दौरान लोगों से यह भी जानने की कोशिश की गई है कि चुनाव के अंदर मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर होगी या नहीं तो ऐसे में उत्तर देने वालों में से 45% का कहना है कि वर्तमान में तो बीजेपी के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है जबकि 36% लोगों ने चुनाव में सत्ता विरोधी लहर होने की उम्मीद भी जताई है इतना ही नहीं बल्कि 19% ऐसे भी थे जिन्होंने इसके बारे में कोई भी जानकारी ना होने की बात कही है!
BREAKING : #JanKiBaatUttarakhandPooll : 45% of the respondents say there is no anti incumbency against the chief minister if elections were to be held today in Uttarakhand. @pradip103
Watch the live video : https://t.co/7DKkODiSst pic.twitter.com/9gRfNSKX88— Jan Ki Baat (@jankibaat1) October 2, 2021
वही बता दे कि राज्य के अंदर अब तक तीन बार मुख्यमंत्री बदले जा चुके हैं और इस बात से नाराज होने के बावजूद मोदी फैक्टर भारतीय जनता पार्टी की काफी मदद करता दिख रहा है सर्वे के अंदर 55% उत्तर देने वालों का कहना है कि अभी बीजेपी के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है जबकि 32% उत्तर दाताओं ने विरोधी लहर होने की बात भी कह दी है!
Breaking : #JanKiBaatUttarakhandPoll : 55% of the respondents say There is no anti incumbency against the party in power. @pradip103
Watch the live video here : https://t.co/7DKkODiSst pic.twitter.com/v2VURaCb2s— Jan Ki Baat (@jankibaat1) October 2, 2021
वही विधायक की बात की जाए तो 60% कहना है कि विधायकों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है जबकि केवल 28% लोग ऐसा मानते हैं कि विधायकों के खिलाफ कोई भी सत्ता विरोधी लहर नहीं है!
BREAKING : #JanKiBaatUttarakhandPoll suggest there is anti incumbency against sitting MLA's. @pradip103
Watch the live video here : https://t.co/7DKkODiSst pic.twitter.com/CSr7GFVKBG— Jan Ki Baat (@jankibaat1) October 2, 2021
हालांकि सर्वे के अनुसार जब लोगों से पूछा गया है कि यदि आज चुनाव हो जाते हैं तो आप किसे मुख्यमंत्री बनते हुए देखना पसंद करना चाहेंगे तो ऐसे में 40% लोगों का कहना है कि हरीश रावत उनके पसंदीदा मुख्यमंत्री है लेकिन जब पार्टी की बात आती है तब भी बीजेपी के पास एक बढ़त हो जाती है बीजेपी के पुष्कर धामी जो वर्तमान में मुख्यमंत्री है उनको 25% लोगों का समर्थन प्राप्त है जबकि इसी मामले में 19% लोगों का कहना है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल बलूनी उनके पसंदीदा मुख्यमंत्री हैं!
#JanKiBaatUttarakhandPoll suggest that Harish Rawat is the most preferred Chief Ministerial face for the voters of Uttarkhand if elections were to be held today followed by the following : @pradip103 pic.twitter.com/BvP5wxXhud
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) October 2, 2021