एक तरफ तो देश में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चाएं हो रही हैं और सभी उसी तरफ ध्यान लगाए बैठे हुए लेकिन वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य को लेकर इस समय की बड़ी खबर सामने आ रहे हैं! जहां पर भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी को एक बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है!
#NewsAlert | चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के चुनाव चिन्ह को जब्त किया pic.twitter.com/POn6vz7JQe
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) October 2, 2021
दरअसल हम बात कर रहे हैं बिहार राज्य की! बिहार राज्य के अंदर लोक जनशक्ति पार्टी को हथि याने को लेकर चिराग पावान और पशुपति कुमार पारस के बीच चल रही तनातनी के बीच चुनाव आयोग ने एक बड़ी कार्यवाही कर दिया है! खबर यह सामने आ रही है कि चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी का चुनाव चिन्ह जप्त कर लिया है!
Election Commission of India (ECI) freezes Lok Janshakti Party's symbol amid tussle between factions of Chirag Pawan and Pashupati Kumar Paras pic.twitter.com/YmWQb5tyMe
— ANI (@ANI) October 2, 2021
वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलजीपी एनडीए का हिस्सा भी रह चुकी हैं तो ऐसे में यह खबर भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी बहुत ज्यादा खास होने वाली है!