दिल्ली प्रशासन के द्वारा हाल ही में एक बड़ा फैसला कर दिया गया है दिल्ली सरकार का मानना है कि सार्वजनिक स्थानों और नदी के तटों पर कोई छठ समारोह की अनुमति नहीं मिलेगी! हालांकि देश की जनता ने यह भी देखा है कि किस प्रकार से ईद के मौके पर दिल्ली प्रशासन ने छूट दी थी!
लेकिन अब दिल्ली प्रशासन छठ पूजा पर प्रतिबंध लगा रहा है तो वही खबर तो यह भी आ रही थी कि पिछले साल की तरह इस बार भी दिल्ली के अंदर पटाखों की बिक्री पर दिल्ली प्रशासन ने बैन लगाया है! लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली से प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अरविंद केजरीवाल की सरकार पर निशाना साधा है!
बीजेपी प्रवक्ता ने लिखा है कि ईद हुई है तो छट भी होगी चाहे मौलाना केजरीवाल परमिशन दे या ना दे!
ईद हुई है छट भी होगी, चाहे मौलाना केजरीवाल परमिशन दे यां न दे । चेलेंज है @ArvindKejriwal pic.twitter.com/9LLArt9keS
— Tajinder Bagga (Modi Ka Parivar) (@TajinderBagga) September 30, 2021
ईद हुई है छट भी होगी, चाहे मौलाना केजरीवाल परमिशन दे यां न दे । चेलेंज है @ArvindKejriwal https://t.co/twvz61MH2d
— Tajinder Bagga (Modi Ka Parivar) (@TajinderBagga) September 30, 2021
ऐसे में सोशल मीडिया पर भी यूजर्स का कुछ इसी प्रकार का व्यसन देखा गया है रोहित शर्मा नामक यूजर ने तो लिखा है कि और दिवाली पर पटाखे भी छोड़े जाएंगे! वही आयरन मैन ने तो तेजिंदर पाल सिंह का समर्थन में ट्वीट किया है और कहा है कि सर मैं आपके साथ हूं!
और दीपावली पर पटाखे भी फोड़े जाएँगे
— Rohit Sharma (मोदी का परिवार) 🇮🇳 🕉 (@vatrohit77) September 30, 2021