छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले काफी समय से सुर्खियों का हिस्सा रहे हैं! अब उन्होंने एक बार फिर एक ऐसा बयान दिया है जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर तो सुर्खियों में आ ही गए हैं! छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को लेकर एक बयान दिया है और साथ ही मीडिया को चेताया है कि अपनी मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए!
भूपेश बघेल ने इस सिलसिले में ट्वीट करते हुए लिखा है कि कान खोल कर सुन लिया जाए! राहुल गांधी जी इस समय विपक्ष के प्रमुख नेता है उनके बारे में अ भद्र भाषा का प्रयोग कांग्रेस कार्यकर्ता कतई स्वीकार नहीं करेंगे! लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का दायित्व निभा रहे हर मीडिया का पूर्ण सम्मान है! लेकिन मर्यादा नहीं भूलना चाहिए!
कान खोलकर सुन लिया जाए।
राहुल गांधी जी इस समय विपक्ष के प्रमुख नेता हैं।
उनके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कांग्रेस कार्यकर्ता क़तई स्वीकार नहीं करेंगे।
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का दायित्व निभा रहे हर मीडिया का पूर्ण सम्मान है।
लेकिन मर्यादा नहीं भूलना चाहिए।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 28, 2021
लेकिन वही ऐसे में राहुल गांधी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जो कुछ कहा है उस पर यूजर्स ने उनके पिता को कटघरे में खड़ा कर दिया है! रजत संजू का कहना है कि आपके पिता श्री ने जो ब्राह्मणों के प्रति अ भद्र भाषा का उपयोग किया था? वह क्या था आप की पार्टी के वरिष्ठ नेता भारत के प्रधानमंत्री को गा ली देते हैं? वह क्या है यह सब मर्यादा पूर्ण है?
आपके पिता श्री ने जो ब्राह्मणों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया था वो क्या था?
आपकी पार्टी के वरिष्ठ नेता भारत के प्रधानमंत्री को गाली देते है वो क्या है??
ये सब मर्यादापूर्ण है???— Adv. RAJAT SANJU AWASTHI (@Unapologetic_06) September 28, 2021
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुख्यमंत्री जी मैं आपकी लिखी आखिरी पंक्ति से बिल्कुल सहमत हूं मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए जरा यह बात ना सोनिया जी को भी बताइए और जहां तक मेरी एक ही बात है उसे निष्पक्ष होना चाहिए ना सरकार ना विपक्ष की चाटु कारिता नहीं करनी चाहिए और कब बाबा मुख्यमंत्री बन रहे!
मुख्यमंत्री जी। मैं आपकी लिखि आखरी पंक्ति से सहमत हूं। मर्यादा नहीं भुलनी चाहिए। जरा ये बात न सोनिया जी को भी बताइए।और जहां तक मीडिया की बात है उसे निष्पक्ष होना चाहिए। न सरकार ,न विपक्ष कि चाटुकारिता नहीं करनी चाहिए। और कब बाबा मुख्यमंत्री बन रहे।😂😂
— स्वप्निल अग्रवाल🇮🇳 (@agra_swapnil10) September 28, 2021