संबित पात्रा बना रहे थे लोगो के लिए चाय, लोगो ने कहा तुम चाय बनाओ मोदी पकौड़े लेने गए है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके अंदर वह चाय बनाते हुए नजर आ रहे हैं! संबित पात्रा ने इस वीडियो को शेयर किया है और साथ ही कैप्शन दिया है कि चाय पर चर्चा! हालांकि आप इस वीडियो के अंदर देख सकते हैं कि संबित पात्रा चाय बना रहे हैं और उनके साथ में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता भी खड़े हुए हैं!

वहीं दूसरी ओर संबित पात्रा के चाय बनाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है! ऐसे में सैयद आलम नामक यूजर ने लिखा कि अरे पात्रा जी तुम चाय बनाओ मोदी जी पकौड़ा लेने गए हैं!

वहीं एक अन्य ने निशाना साधते हुए कहा कि वोट क्या-क्या करवा सकता है!

वही जोया खान लिखती है कि यह चाय अच्छे से तो बनी होगी ना अदरक वाली बना!

https://twitter.com/ZoyaKha98917474/status/1441333287566262274

About dp

Check Also

UP में कांग्रेस अपना एक टिकट 11000 रु में बेच रही है

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और इस चुनाव में कांग्रेस …