पीएम मोदी के जन्मदिवस पर राहुल गांधी ने भी किया विश, बधाई संदेश पर लोगों ने मोदी को लेकर किए बेहद बेहूदा कॉमेंट….

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है! ऐसे में इस अवसर देश-विदेश से बधाइयों के संदेश आ रहे है और वही दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है! पीएम मोदी आज 71 साल के हो गए है! वही, इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है!

भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी माने जाने वाले राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से शुक्रवार सुबह ट्वीट किया और लिखा कि “हैप्पी बर्थ डे, मोदी जी”!

वहीं कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं देने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रिया अभी देखने को मिल रही है!

पीएम मोदी को लेकर आने लगे ऐसे कमेंट –

https://twitter.com/yadavanup1999/status/1438724822557544453

राहुल गांधी को लेकर आने लगे ऐसे कमेंट –

प्रांजुल शर्मा जी नामक एक यूजर में एक मीम को पोस्ट कर लिखा है कि बोलने दे तकलीफ हुआ है बेचारे को!

वह सोशल मीडिया पर वाशु नामक यूजर ने राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर एक चुटकुला शेयर किया है जिसके अंदर वह कांग्रेस पार्टी को लेकर कटाक्ष कर रहे!

https://twitter.com/VarshuuS/status/1438710180187832326

वही, एक अन्य यूजर ने राहुल गांधी के छोटे से संदेश को लेकर शिकायत करते हुए कहा है कि बस इतना ही है!

About dp

Check Also

महज 20 दिन के अंदर पंजाब में AAP की नई सरकार हो सकती सत्ता से बेदखल, जानें क्यों होने लगी ऐसी बातें..

देश के पंजाब राज्य में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी …