उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी जमीन ढूंढने में लगी हुई है! हालांकि यह तो आपको मालूम ही है कि प्रदेश के अंदर कांग्रेस पार्टी का हाल कैसा है? वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में लगातार मजबूत दिख रही है और समाजवादी पार्टी भी लगातार अपने गांव पर चल रहे हैं ताकि इस बार के विधानसभा चुनाव में बढ़त हासिल की जा सके!
लेकिन इस खबर सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश के अंदर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले आवेदकों को आवेदन के साथ ₹11000 का भुगतान करना पड़ेगा! यह कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी है जो 11000 टिकट बांट रही है! इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दी है उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने वाले आवेदकों को आवेदन के साथ ₹11000 का 25 सितंबर तक जमा कराना होगा!
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने वाले आवेदकों को आवेदन के साथ 11,000 का शुल्क 25, सितंबर तक जमा कराना होगा। pic.twitter.com/tkDsLURxn4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2021
जिसके बाद कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई है लोगों का कहना है कि जीतना तो है नहीं लेकिन इसी बहाने कुछ कलेक्शन को इकट्ठा हो जाएगा! वहीं प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने वसूली का नया तरीका अपना लिया है क्योंकि मालूम है कि इनको तो विपक्ष में ही रहना है ऐसे में घोटाले तो कर नहीं पाएंगे तो चलो कुछ तूफानी करते हैं!