Bhupendra Patel’s tweet about Rahul Gandhi: गुजरात में हाल ही में बड़ा उलटफेर देखा गया गुजरात के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और अभी गुजरात में सभी दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए भूपेंद्र पटेल को भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री (Gujarat Next CM) घोषित कर दिया उन्हीं दावेदारों में शामिल गुजरात के डिप्टी सीएम ने खुद को कमान दिए जाने को लेकर सोमवार को इस मामले प्रतिक्रिया भी दी है!
नितिन पटेल ने कहा है कि वह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री (Bhupendra Patel Gujarat CM) बनाए जाने से नाराज नहीं है उन्होंने यह भी कहा है कि 18 साल की आयु से ही बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे वह पार्टी की सेवा करते रहेंगे!
I'm not upset (on the party naming Bhupendra Patel as CM). I've been working in BJP since I was 18 & will keep on working. Whether I get a position in the party or not, I will continue serving in the party: Gujarat Dy CM Nitin Patel pic.twitter.com/FOmMeCIU1O
— ANI (@ANI) September 13, 2021
वही इस बीच भूपेंद्र पटेल को बीजेपी के द्वारा मुख्यमंत्री घोषित किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक पिछला बयान वायरल हो रहा है जब उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर तंज कसा था! दरअसल इस दौरान भूपेंद्र पटेल का कहना था कि धर्म बदल आ जाती बदली बदल दिया है गोत्र दादा दवे जमीन में पंडित हो गए पौत्र।
अद्भुत 😁😁😁🙏 pic.twitter.com/mmI5mf60Wb
— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) September 12, 2021
वहीं मुख्यमंत्री के इस ट्वीट को अभी तक 1100 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है और लगभग 6000 से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं! इस पर प्रतिक्रिया देने वालों की संख्या भी काफी अधिक है और लोग अब राहुल गांधी के लिए प्रतिक्रिया दे रहे हैं!