उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जीआईसी मैदान में आज किसान महापंचायत चल रही है. इसमें हिस्सा लेने के लिए देश भर से सैकड़ों किसान पहुंचे हैं. महिलाएं भी बड़े पैमाने पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। महापंचायत को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल तैनात है। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान यहां कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एकत्र हुए हैं।
माना जा रहा है कि अगले साल होने वाली महापंचायत में यूपी और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने की रणनीति बनाई जा सकती है. इस महापंचायत में देश भर से 300 से अधिक सक्रिय संगठनों ने भाग लिया है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसके चलते मुजफ्फरनगर की महापंचायत और ज्यादा सुर्खियों में आ गई है! दरअसल, आज तक की पत्रकार चित्र त्रिपाठी इस मुद्दे को कवर करने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंची थी लेकिन इस दौरान उनके साथ ध क्का-मुक्की हुई है! यह भी बताया जा रहा है कि इस समय भारी पुलिस तैनात की गई है!
मुज़फ्फरनगर महापंचायत : आजतक की रिपोर्टर चित्रा त्रिपाठी को भीड़ ने घेरा… धक्का मुक्की…. भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर… pic.twitter.com/VaetYJ7Euu
— Kreately.in (@KreatelyMedia) September 5, 2021