Taliban-India talks: इस समय अफगानिस्तान में बन रहे हालात पर भारत के विदेश सचिव हर्ष वी. श्रंगला का कहना है कि तालिबान ने अफगानिस्तान में चुनी हुई सरकार की जगह ले ली है और पाकिस्तान ने उसका समर्थन किया है!
वहीं विदेश सचिव ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान का पड़ोसी देश है उसने ही उसको पाला है तालिबान की जीत में पाकिस्तान की बड़ी भूमिका रही है!
उन्होंने आगे कहा कि मुझको नहीं लगता है कि इंटरनेशनल कम्युनिटी इस तरीके से चुपचाप रहेगी अफगानिस्तान में जमीन पर हम नहीं हैं फिर भी हम स्थिति के ऊपर नजर बनाए हुए हैं और अन्य देशों के संपर्क में बने हुए हैं!
वहीं जानकारों का यह मानना है कि अब पाकिस्तान की सरकार को हटाकर तालिबान के वहां की सत्ता पाने के लिए पाकिस्तान का अहम रोल है पाकिस्तान का आतं कियों के साथ संबंध है!
यूएन मोरेटिंग रिपोर्ट के अनुसार अल कायदा के ज्यादातर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बॉर्डर वाले इलाकों में रहते हैं आईएसआईएस-के और अल कायदा में शामिल होने वाले ज्यादातर विदेशी नागरिक पाकिस्तान से होते ही हुए ही अफगानिस्तान पहुंचे हैं! तालिबान के कई बड़े नेता भी पाकिस्तान में रहते हैं!