देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है! ऐसे में राज्य में हर कोई अपनी पार्टी को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा है यही नहीं बल्कि, भारतीय जनता पार्टी से लेकर हैदराबाद से आई पार्टी एआईएमआईएम भी इस बार उत्तर प्रदेश के चुनाव में उतर कर अपनी पार्टी को विजय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं!
वहीं दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर अब विधानसभा चुनाव को लेकर ही एक तस्वीर वायरल की जा रही हैं! जिसमें चंद्रशेखर रावण और अंजू दिन ओवैसी तथा ओमप्रकाश राजभर दिखाई दे रहे हैं! इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसका कैप्शन दिया गया है कि भगवा को रोकने के लिए आज हरे, पीले और नीले नेताओं की बैठक हुई है!
भगवा को रोकने के लिये आज हरे,पीले और नीले नेताओं की बैठक हुई है…!😊 pic.twitter.com/JXyCf4ZECs
— सर्वेश शुक्ला (@shuklaaji250) August 27, 2021
जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी इस फोटो के आने के बाद से लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है! वहीं ऐसे में पंडित रिंकी त्रिपाठी ने ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर का इन दिनों हिंदू विरोधी दलों से बात करना अच्छा नहीं लगा कम से कम राजभर हिंदू तो है यह बात अलग है कि दिनभर दलित दलित करता है पर भगवान को तो मानता होगा सत्ता का लोग इंसान को इतना नीचे गिरा देता है कि वह अपने इष्ट देव को भी भूल जाता है!
ओमप्रकाश राजभर का इन दोनों हिंदू विरोधी दलों से बात करना अच्छा नहीं लगा।
कम से कम राजभर हिंदू तो है, ये बात अलग है कि वह दिनभर दलित दलित करता है पर भगवान को तो मानता होगा।
सत्ता का लोभ इंसान को इतना नीचे गिरा देता है कि कि वह अपने इष्ट देव को भी भूल जाते हैं।— रिंकी पंडित (@Rinkiitripathii) August 27, 2021
देखिए कुछ और प्रतिक्रिया-
फ़िर भी हात कुछ नहीं लगने वाला, सुने है नोटा ने भी इन्हें चुनौती दें दी, के देखता हूं मुझसे एक वोट भी जादा तुम्हे कौन देता है 🤣🤣🤣🤣👌👍
— धनंजय-मेरा पुराना अकाउंट क्यों बंद किया ?? (@DhananjaySarud6) August 27, 2021
https://twitter.com/HarishT60564927/status/1431303550596829188