जैसा कि आपको मालूम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 2 बार लगातार प्रधानमंत्री रहे हैं और अब तीसरी बार भी उन्हीं की उम्मीदें जताई जा रही है तो ऐसे में अब खबर यह चलाई जा रही है कि भारतीय कानून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2024 का चुनाव लड़ने की इजाजत ही नहीं देता है!
यह दवा कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ता एंड्रिया डिसूजा उर्फ़ रिया ने अपने ट्विटर हैंडल से किया उनका कहना है कि 2024 में मोदी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और उसके बाद वह कानून प्रधानमंत्री के तौर पर वापसी नहीं कर सकते हैं! इस को हवा देने के साथ-साथ रिया ने यह भी पूछ लिया कि बीजेपी का अगला प्रधानमंत्री का चेहरा कौन है?
हालांकि कांग्रेस के कार्यकर्ता के यह दावे पूरी तरीके से गलत क्योंकि भारत का संविधान किसी भी भारतीय नागरिक को देश का प्रधानमंत्री बनने का अधिकार देता है बशर्ते वह व्यक्ति लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य है इसके अलावा भारत में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 25 और 30 वर्ष निर्धारित है जो कि हमारे संविधान में भी दी गई है!
वही बता दे कि संविधान में हमारे प्रधानमंत्री के तौर पर देश की सेवा करने की कोई भी सीमा नहीं है! इसको आप इस तरीके से समझ सकते हैं कि जवाहरलाल नेहरु स्वतंत्रता के ठीक बाद भारत के अंतरिम प्रधानमंत्री थे और उन्हें 1962 तक तीन बार फिर से चुना गया था!
This is not America! Stop hallucinating and get down to reality! Try n sleep well at nights.
— Sandy 🇮🇳(Sundeep) (@ssingapuri) August 16, 2021
हालांकि बता दे कि अमेरिका जैसे देश में ऐसी स्थिति नहीं है वहां की कार्यकाल सीमित होते हैं लेकिन भारत में जो संविधान चलता है वह अमेरिका का संविधान नहीं है बल्कि वह भारत का है उसके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2024 का आम चुनाव लड़ भी सकते हैं और जीत हासिल करके तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ भी ले सकते हैं!