This new name of Afghanistan is Islamic Emirate of Afghanistan: इन दिनों अफगानिस्तान काफी सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि उसका तो सत्ता परिवर्तन हो चुका है ऐसे में एक बार फिर से तालिबान ने अफगानिस्तान पर अपना अधिकार जमा लिया है और अब अफगानिस्तान पर राज करने जा रहा है! ऐसा दूसरा मौका होगा जब अफगानिस्तान पर तालिबान राज करेगा और हर किसी को अब वही पुराने तालिबान की सत्ता याद आ रही है जो कि उसने पहले शासनकाल में अपने कठोर नियमों के दौरान चलाई थी! यही वजह है कि अफगानिस्तान को छोड़कर लोग अब जाना चाहते हैं!
लेकिन वही इस बीच काबुल पर अपना अधिकार जमाने के बाद तालिबान ने एक बड़ा फैसला ले लिया है! ब्रिटिश शासन से तालिबान ने 102 वे स्वतंत्रता दिवस पर अफगानिस्तान का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है और अब नया नाम अफगानिस्तान का होगा! ऐसे में अफगानिस्तान का यह नया नाम इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान है!
सहिष्णु तालिबान!! pic.twitter.com/ucnOUn53Er
— abhishek upadhyay (@upadhyayabhii) August 19, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह ने इस बात की जानकारी दी है उस ने ट्वीट कर कहा है कि ब्रिटिश शासन से देश की आजादी की 102 वी वर्षगांठ के मौके पर इस्लामिक अमीरात और अफगानिस्तान की घोषणा!