Former MP Sushmita Dev resigns from the party: भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें तो कम होने का नाम ही नहीं ले रही है जहां एक तरफ हाल ही में असम पश्चिम बंगाल और केरल विधानसभा चुनाव के अंदर कांग्रेस पार्टी की करारी हार हुई है! जिसके बाद से ही पार्टी के अंदर लगातार घमासान देखने को मिलता रहा है! ऐसे में कई दिग्गज नेता अपनी नाराजगी जाहिर कर के पार्टी को छोड़ दे चुके हैं!
वहीं दूसरी ओर सोमवार को एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है! दरअसल कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है! कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर इस बात की जानकारी दी है! सुनीता देवी सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया यही नहीं बल्कि उन्होंने भी टि्वटर बायो में भी बदलाव करते हुए सदस्य कर दिया है! जानकारी के लिए बता दें कि सुष्मिता देव ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के अध्यक्ष थी!
पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफ़ा दिया। pic.twitter.com/pQ7DKexNdt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2021
वही इससे पहले उन्होंने अपने ट्विटर बायो में किए गए बदलाव के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थी कि वह जल्द ही कांग्रेस पार्टी को छोड़ सकती है लेकिन सोमवार को सुष्मिता का इस्तीफा सामने आ जाने के बाद आखिरकार यह बात भी सच हो गई! सुष्मिता देव कांग्रेस पार्टी की तेज नेता के तौर पर जानी जाती है बता दे कि सुष्मिता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष मोहन देव की बेटी है!