बीजेपी से आए नवजोत सिंह सिद्धू पर कांग्रेस आलाकमान के कैप्टन अमरिंदर से ज्यादा तवज्जो मिल रही है. इस वरीयता में सबसे बड़ा हाथ गांधी परिवार का है, जिन्होंने सिद्धू की मांगों को मान लिया और अमरिंदर के इनकार पर सिद्धू को पंजाब कांग्रेस इकाई का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कैप्टन अमरिन्दर सिंह को कांग्रेस आलाकमान से मिली यह अकेली मुसीबत नहीं थी, दुखों का सिलसिला अभी शुरू ही हुआ है।
अब सिद्धू ने नया रवैया दिखाकर अमरिंदर को असहज और परेशान करने का काम शुरू कर दिया है. ऐसी भी अटकलें हैं कि सिद्धू के इस नए कारनामे से परेशान कैप्टन अमरिंदर कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का कमल अपने माथे पर लगाएंगे, जो कांग्रेस को झटका देगा और अपने अपमान का बदला भी लगे।
फिलहाल कैप्टन अमरिंदर दिल्ली के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख लाल मंडाविया से मुलाकात की है और आशंकाओं के हकीकत में बदलने पर कांग्रेस आलाकमान को चेतावनी दी है.
Punjab CM @capt_amarinder met PM @narendramodi. pic.twitter.com/3Lc6ccc8xW
— PMO India (@PMOIndia) August 11, 2021
पता नहीं कैप्टन अमरिंदर की पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात को किसान आंदो लन से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन जब सिद्धू से लेकर अमरिंदर तक छत्तीस का आंकड़ा सामने आया है तो ये मुलाकातें जोर पकड़ रही हैं. आंकड़ा छप्पन पहुंच गया है। यानी इस कलह का संदेश पीएम मोदी तक पहुंच गया है. गांधी परिवार द्वारा सिद्धू को खिड़की पर बिठाया, कैप्टन अमरिंदर का दलबदल और उनकी अटकलें सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं।
Punjab CM Captain Amarinder Singh met Union Health Minister Mansukh Mandaviya today in Delhi. pic.twitter.com/hUYc8UJTit
— ANI (@ANI) August 11, 2021