फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ वनडे और टी20 जो कि कप्तानी विराट कोहली से छीनकर रोहित शर्मा को दे दी गई है. हालांकि हम आपको बता दें कि विराट कोहली ने खुद टी20 की कप्तानी छोड़ी थी.
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने खुद विराट कोहली को बहुत मनाया था कि वह टी20 की कप्तानी ना छोड़े लेकिन वह नहीं माने. और वर्क लोड के चलते उन्हों रने T20 कप्तानी छोड़ने का निर्णय ले लिया.
हम आपको बता दें कि वर्तमान समय में सांसद और पूर्व में भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे गौतम गंभीर ने भी इस पर हाल ही में टिप्पणी की है. विराट कोहली को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि, उन्हें कप्तानी से हटाए जाने के बाद उनके ऊपर से कामों का भार हट चुका है और वह अब आगे चलकर ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी कर पाएंगे जिसके लिए वह जाने जाते हैं. हालांकि वह बात अलग है कि अभी भी विराट कोहली का फॉर्म कई वजह से घिरा हुआ है उन्होंने अपना आखिरी शतक 20 साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था.
विराट कोहली का पक्ष लेते हुए गौतम गंभीर ने इसी कड़ी में आगे कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि लाल खेत वाली क्रिकेट में अब रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे. विराट कप्तानी के भार तले ज्यादा कुछ कर नहीं पा रहे थे. अब इससे मुक्त हो चुके हैं और इसका फायदा उन्हें सफेद गेंद वाली मैचों में देखने को मिल सकता है. गंभीर ने आगे कहा कि एकदिवसीय मैचों की कप्तानी ना होने का भी असर उनके परफॉर्मेंस पर देखने को नहीं मिलेगा .
गौतम गंभीर ने अपने बयान में आगे कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि विराट आगे चलकर भारत को उनके ऊपर गर्व करने का मौका जरूर देंगे सफेद गेंद की क्रिकेट हो या लाल गेंद कि वह हर क्षेत्र में बढ़िया करेंगे.
गौरतलब है कि कुछ दिनों बाद भारतीय क्रिकेट टीम को विराट कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने जाना हैं. और विराट कोहली के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट में विदेशी धरती पर हमेशा बढ़िया पर पर मिलती है. और अपनी इसी परफॉर्मेंस को विराट बरकरार रखना चाहेंगे.