अगर आप सोने या सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के चलते भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. भारतीय सर्राफा बाजार में स्थिति यह है कि सोने और चांदी की कीमत यहां तेजी से अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच रही है। फिलहाल भारत में सोना 51600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68000 रुपये प्रति किलो से ऊपर बिक रही है.
इस कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना 238 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो गया और 51638 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पहले बुधवार को सोना 51,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 903 रुपये महंगी होकर 68015 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. इससे पहले बुधवार को चांदी 67112 प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.
14 से 24 कैरेट सोने की नवीनतम कीमत
इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट सोना 238 रुपये 51638 रुपये, 23 कैरेट सोना 237 रुपये 51431 रुपये महंगा, 22 कैरेट सोना 218 रुपये 47300 रुपये, 18 कैरेट सोना 179 रुपये 38729 रुपये और 14 कैरेट सोना महंगा हुआ। 139. रुपया महंगा हुआ और 30208 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
सोना 4562 और चांदी अब तक के उच्चतम स्तर से 11965 रुपये सस्ता हो रहा है
हालांकि इस तेजी के बावजूद गुरुवार को सोना अपने अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 4562 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा था. आपको बता दें कि सोन ने अगस्त 2020 में अपना सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया था। उस समय सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11,955 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सस्ती हो रही थी. चांदी का सर्वकालिक उच्च स्तर 79980 रुपये प्रति किलोग्राम है।