एक समय की बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे प्रसिद्ध अदाकारा रही हेमा मालिनी मौजूदा समय में भी किसी के परिचय की मोहताज नहीं है हेमा मालिनी को बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल कहा जाता था अपने समय में उन्होंने एक से बढ़कर सुपरहिट फिल्में दी हैं और उन्होंने अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी करोड़ों लोगों का दिल जीता है. अपने 40 साल के करियर के दौरान हेमा मालिनी ने ढेर सारी फिल्म किए हैं एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ-साथ है मामा ए प्रोफेशनल भारतीय डांसर होने के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं.
बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1968 में फिल्म सपनों के सौदागर से करने वाली हेमा मालिनी को अपनी पहली फिल्म से बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं मिला हालांकि उनके अभिनय को दर्शकों इसके बाद 1970 में आई फिल्म जॉनी मेरा नाम से उन्होंने सफलता के झंडे गाड़ने शुरू कर दिए. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक लगातार हिट फिल्में दी.
बॉलीवुड में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद हेमा मालिनी राजनीति में भी अपने सफलता के झंडे गाड़े उन्होंने उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सीट जीती और वहां की सांसद बनी. उनके इस सफर में उनके परिवार वालों को ने उनका पूरा साथ दिया परंतु इसके अलावा एक और व्यक्ति है जो हेमा मालिनी के साथ शुरू से अंत तक खड़ा रहा उनका नाम है मार्कंडेय मेहता.
मारकंडे मेहता साल 1981 से बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी के सेक्रेटरी और मैनेजर थे हेमा मालिनी का सारा काम मार्कंडेय मेहता ही संभालते थे हेमा मालिनी के लिए उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों का चुनाव किया और हेमा मालिनी ने उनके ऊपर आंख मूंदकर भरोसा किया मेहता साहब ने भी हेमा मालिनी का कभी भी साथ नहीं छोड़ा.
मारकंडे मेहता एक साउंड रिकॉर्डिस्ट थे वह साल 1971 में अभिनेत्री के संपर्क में आए थे लेकिन उन्होंने अभिनेत्री के सचिव की जिम्मेदारी साल 1981 से आरंभ किया था बता दें कि मंडे मेहता का निधन मई 2021 में कोरोनावायरस की वजह से हो गया.