टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लांस में की कीमत में भारी इजाफा किया. इजाफे के चलते एयरटेल के प्लान करीब-करीब 25% का इजाफा हो गया. वर्तमान समय में तमाम ग्राहकों को एयरटेल पर इस बढ़े हुए प्लान से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस स्थिति में ग्राहक ऐसा प्लान चाहेंगे जिससे उनकी जेब ज्यादा ढीली ना हो.
यहां हम आपको कुछ ऐसे ही प्लांट के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम पैसे में अधिक लाभदायक है इन सभी प्लांस में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग पर्याप्त मात्रा में डाटा आदि मिलेगा.
₹19 वाला एयरटेल प्लान-
एयरटेल की तरफ से जारी किया गया अब तक का सबसे सस्ता डाटा प्लान है. डाटा प्लान की अवधि 2 दिनों की होती है. इस प्लान में आपको 200mb डाटा दिया जाता है. वही इस प्लान में आप 2 दिनों की अवधि तक अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इस प्लान में S.M.S. की सुविधा नहीं दी जाती है.
₹155 वाला एयरटेल प्लान
इस प्लान में आपको S.M.S., डाटा और कॉलिंग सुविधाएं प्रदान की जाती है. इस प्लान की अवधि 24 दिनों की होती है. इन 24 दिनों में आपको प्रतिदिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 S.M.S. मिलते हैं. इसके अतिरिक्त इस प्लान में आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो का फ्री एक्सेस 1 महीने का और हेलो ट्यून का एक्सेस मिलता है.
179 वाला एयरटेल प्लान
एयरटेल का की तरफ से दिया जाने वाला तीसरा सस्ता प्लान है. इसकी अवधि 28 दिनों की होती है. इस प्लान के अंतर्गत आपको कुल 2GB डाटा मिलता है और 28 दिनों के अवधि तक आप अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर कर सकते हैं. इस प्लान में अमेजॉन प्राइम वीडियो का फ्री एक्सेस भी मिलता है. और साथ ही साथ विंक म्यूजिक का भी फ्री एक्सेस मिलता है.