गरीब बच्चों को 500 के नोट बांट रही थीं नेहा कक्कड़, हुआ कुछ ऐसा की भागनी पड़ी कार

नेहा कक्कड़ आज बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में अपनी जगह बना चुकी हैं. कभी माता की चौकी पर गाने वाली नेहा कक्कड़ अपनी तंगहाली वाले दिनों को भूली नहीं हैं. नेहा खुद अपने बचपन के मुश्किल भरे दिनों के बारे में बता चुकी हैं कि 4 साल की उम्र से अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ गाना शुरू कर दिया था. कई लोग ऐसे होते हैं जो शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचने के बाद अपने बीते हुए दिनों को भूल जाते हैं

सोशल मीडिया पर इस वक्त नेहा कक्कड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कुछ गरीब बच्चों को 500-500 के नोट बांटती नजर आ रही हैं। तभी कुछ ऐसा होता है कि नेहा कक्कड़ डर जाती हैं और वहां से अपनी कार निकालनी पड़ी।

नेहा कक्कड़ हाल ही दोस्तों के साथ डिनर के लिए निकली थीं। जब वह वापस आने के लिए कार में बैठीं तो वहां मौजूद गरीब बच्चों ने उनकी कार को घेर लिया। नेहा कक्कड़ ने मदद के लिए उन्हें 500-500 के नोट बांटने शुरू कर दिए। देखते ही देखते वहां और बच्चे भी आ गए और धक्का-मुक्की मच गई।

ये बच्चे नेहा से पैसे मांग रहे थे. इस दौरान नेहा ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए 500-500 के काफी सारे नोट निकाले और वहां मौजूद बच्चों को बांटने लगी. तभी गार्ड वहां आ गए. गार्ड ने बच्चों को निकालने का प्रयास किया, तभी चीख-पुकार मच गई. वहां इतना शोर मच गया कि नेहा कक्कड़ की आंखों से आंसू छलक पड़े. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ काफी घबरा गईं और कार की खिड़की की तरफ पीठ करके बैठ गईं.

फैंस इस बात पर नाराजगी जता रहे हैं कि वहां खड़े लोग कैसे ये सब तमाशा देख रहे थे. फैंस सवाल कर रहे हैं कि सेलेब्रिटी के सामने घूमने वाले लोगों ने इस घटना के दौरान बच्चों को समझाया या हटाया क्यों नहीं. वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि ये बच्चे चोर नहीं भिखारी हैं. जो कुछ भी हैं लेकिन नेहा कक्कड़ के फैन्स उन्हें रोता देख काफी दुखी हो गई.

 

सोशल मीडिया यूजर्स के अलग-अलग कमेंट्स

नेहा कक्कड़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो किसी ने नेहा के इस काम की तारीफ की तो किसी ने रिस्की बताया. एक ने लिखा, ‘भइया 500 के नोट दोगी, तो लोग लाइन में थोड़े ही लग जाएंगे.’ एक ने तो चिंता जताते हुए लिखा, ‘ये काफी रिस्की है. सेलिब्रिटी को ऐसा नहीं करना चाहिए, क्या होता अगर किसी ने नुकसान पहुंचा दिया होता?’ तो इस पर एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, ‘दिया तो भी प्रॉब्लम ना दो तो भी.’

रश्मिका मंदाना के वीडियो की आई लोगों को याद

वहीं, नेहा कक्कड़ के इस वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘ऐसा ही एक वीडियो रश्मिका मंदाना का सामने आया था, लेकिन उसने पैसे नहीं दिए, तो लोगों ने कमेंट किया कुछ पैसे ही दे देती लेकिन अब जब नेहा ने पैसे दे दिए तो फिर लोगों के अलग-अलग कमेंट आ रहे. इससे ये साबित होता है कि यहां लोग दूसरों को जज करने के लिए बैठे हैं, भले ही खुद कुछ ऐसा किया हो या ना किया हो.’

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *