चीन कर रहा है तैयारी, एक साथ भेजें 52 विमान, ताइवान ने भी कर दिया ऐलान

इस समय चीन को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आ रहे हैं वहीं चीन जो लद्दाख में भारत को आंखें दिखाता रहा है! अब खबर ऐसे सामने आ रही है कि ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में सोमवार को एक साथ 52 जेट भेजे गए! इतना ही नहीं उसके बाद फिर चार फाइ टर जेट भेजे! पिछले 4 दिनों में चीन अब तक 149 फाइ टर जेट्स को ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में भेज चुका है! चीन की इस सिमा जोरियों के जवाब में ताइवान ने अब यु द्ध की तैयारियों का ऐलान कर दिया है! चीन और ताइवान के बीच जारी इस तनाव के चलते दक्षिण चीन सागर में यु द्ध के बादल मंडराने लगे हैं!

इससे पहले चीन ने एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में अब तक की सबसे बड़ी घुस पैठ करते हुए सोमवार को एक साथ 52 फाइ टर जेट भेजे, जिससे इलाके में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है! ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने चेतावनी दी है कि उनका देश अब चीन के साथ यु द्ध की तैयारी कर रहा है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से मदद मांगी है! ताइवान ने ऑस्ट्रेलिया से खुफिया जानकारी साझा करने को तेज करने और सुरक्षा सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया!

ताइवान के विदेश मंत्री ने एबीसी चैनल के एक कार्यक्रम में घोषणा की कि अगर चीन वास्तव में हम ला करता है, तो ताइवान जवाब देने के लिए खुद को तैयार करेगा! जोसेफ वू ने कहा, “ताइवान की सुरक्षा हमारे अपने हाथ में है और हम इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं!” अगर चीन ताइवान के खिलाफ यु द्ध शुरू करने जा रहा है, तो हम अंत तक ल ड़ेंगे और यही हमारी प्रतिबद्धता है!

जोसेफ वू ने कहा कि अगर चीन ने ताइवान पर हम ला किया तो उसे भी काफी नुकसान होगा! इससे पहले चार दिनों से लगातार ताइवान को परेशान करने वाले चीन ने सोमवार को इस स्वायत्त क्षेत्र के सामने अपनी ताकत का सबसे बड़ा प्रद र्शन करते हुए 52 विमानों को ताइपे की ओर उड़ाया! ताइवान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक उड़ान भरने वाले फाइ टर विमानों में 34 जे-16 फाइटर विमान और 12 एच-6 पर माणु ब मवर्षक थे!

About dp

Check Also

भारत के लिए चिंता का विषय, अफ़ग़ानिस्तान के शरणार्थी अपने साथ लेकर आये बिमारी, इतने केस निकले

अफगानिस्तान में तालिबान के आ जाने के बाद से भारत के 146 नागरिक कतर की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *