इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के बाद हमास के लड़ाकों ने शनिवार को गाजा सिटी में राइफल में लहराकर शक्ति प्रदर्शन किया और समूह का सिर्फ नेता पहली बार पूरी दुनिया के सामने आया. शनिवार इस युद्ध विराम के बाद पहला दिन था इस दौरान मिस्र के वार्ताकारों ने संघर्षविराम को और ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए कई सारी मीटिंग्स की.
11 दिन तक चले इजरायल और हमास के बीच युद्ध में जब इजराइल में हम आपसे कुछ ठिकानों पर हमले किए तो इसके जवाब में अन्य उग्रवादी समूहों ने इजराइल की ओर 4000 से अधिक रॉकेट दागे इस दौरान 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई.
इस युद्ध विराम के बाद इजरायल और हमास दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. शनिवार को सेना की वर्दी पहने हमास के सैकड़ों लड़ाकों ने परेड निकाली और इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ कमांडर वाशिम ईशा की मौत पर संवेदना भी प्रकट की. इस दौरान हमास के शीर्ष नेता याहया सिनवार पहली बार दुनिया से रूबरू हुए.
इस दौरान 130 ट्रकों का काफिला गाजा की ओर रवाना भी किया गया. अभी युद्धविराम के बाद फिलिस्तीन और इजराइल के नुकसान के बारे में आकलन किया जा रहा है.