27 सितंबर यानी कि कल किसानों के द्वारा भारत बंद बुलाया गया था लेकिन अब जी न्यूज़ ने तो इस भारत बंद के नेताओं की सभी पोल खोल कर रख दी है मिल रही! जानकारी के अनुसार जी न्यूज ने एक स्टिं ग ऑप रेशन किया जिसके अंदर अहम खुलासा किया है! दरअसल जी न्यूज ने अपने ही एक कर्मचारी को एक डीलर बनाकर भेज दिया और राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत के साथ उसकी बातचीत का पूरा वीडियो वायरल हो चुका है!
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगापुर की एक कंपनी गुड़ बनाने की फैक्ट्री लगाना चाहती है और जैसे ही इस इंसान ने नरेश के सामने जमीन को लेकर बातचीत की तो नरेश टिकैत ने जमीन दिलवाने की बात भी कर ली! यहां पर खड़ा होता है जो किसान नेता यानी कि उनके भाई राकेश टिकैत हमेशा ही यह कहते हैं कि किसान अपनी जमीन नहीं भेजता है तो फिर आखिर यह जमीन कहां से आएगी?
वहीं दूसरी ओर किसान नेता एमएसपी की बातें करते रहते हैं तो नरेश टिकैत तो दिलवा रहे हैं वह भी एमएसपी के रेट से कम में! इसके साथ जी न्यूज़ ने #tikaitexposed का टैग भी चलाया जोकि ट्विटर पर नंबर वन पर चलता रहा!
और अब खबर यह सामने आ रही है कि ज़ी न्यूज़ के पत्रकार सुधीर चौधरी ने जानकारी दी है कि टिकैत एक्सपोज पिछले 4 घंटों से लगातार नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है देश ने जी न्यूज पर सच दिखा दिया है अब टिकैत के कंधों पर टिके देश विरोधी लोगों ने मुझे निशाना बनाना भी शुरू कर दिया है इसका मतलब तीर सही निशाने पर लगा है!
#TikaitExposed पिछले 4 घंटों से लगातार No.1 पर ट्रेंड कर रहा है।देश ने @ZeeNews पर सच देख लिया।अब टिकैत के कंधों पर टिके देश विरोधी लोगों ने मुझे निशाना बनाना शुरू कर दिया है।इसका मतलब तीर सही निशाने पर लगा है। pic.twitter.com/A31eir9my8
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) September 27, 2021