प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल जन्मदिन था और इस अवसर पर देश के अंदर कोरोना वैक्सीन एक बड़ी मात्रा में लगाई जा रही थी और यह भी खबर आ रही थी कि आज के दिन दुनिया में यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनने वाला है और 2 करोड लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी! लेकिन वही कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी ने अब वैक्सीन को लेकर सरकार के ऊपर निशाना साधा है!
राहुल गांधी ने अमर उजाला की एक खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि जुमले हैं व्यक्ति नहीं! वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने जिस खबर को शेयर किया है वह खबर जुलाई के महीने की है इस स्क्रीन शॉट में साफ देखा जा सकता है कि बुधवार 14 जुलाई 2021 की खबर है और इसका टाइटल था वह यह था कि राज्य के पास कंपनी वैक्सीन केंद्र का इनकार!
हालांकि राहुल गांधी के इस ट्वीट पर ज़ी न्यूज के पत्रकार अमन चोपड़ा ने कहा जवाब दिया है और देश की जनता को बताया है कि 6 घंटे में एक करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी थी 8 घंटे में डेढ़ करोड़ और 9 घंटे में दो पूर्ण विकसित कंप्लीट किया गया है!
6 घंटे में 1 करोड़
8 घंटे में 1.5 करोड़
9 घंटे में 2 करोड़ https://t.co/oeMHKyTM73— Aman Chopra (@AmanChopra_) September 17, 2021
फिर आने लगी ऐसी प्रतिक्रिया-
24 घंटे में कितनी नौकरी जा रही हैं? कभी मोदी जी को टैग करके सवाल करने की हिम्मत कर सकते हो @AmanChopra_ ?
चाटुकारिता करने की बजाए जनहित के मुद्दों पर भी कुछ लिखा करो।#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस https://t.co/xtdSETjJfJ— KKC INDIA (@kkc_india) September 17, 2021
जैसे जैसे नोकरिया जा रही है वैसे ही मोदी की सरकार भी जाये गईं देख लेने 🙏
— Nitin Tandon (@Nitintandon0001) September 17, 2021
आपके जैसे पत्रकारों की चाटुकारिता के कारण ही गोदी मीडिया बना है जो जनता की जगह अपने मालिक को वफ़ादार है । https://t.co/qZuB7wj3iZ
— Rohan Gupta ( Modi Ka Parivar ) (@rohanrgupta) September 17, 2021