नहीं रहे अफगानिस्तान का नया उप प्रधानमंत्री मुल्ला बरादर?

अफगानिस्तान के अंदर तालिबान को झटका लग चुका है! खबर तालिबान सरकार में अफगानिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री मुल्लाह अब्दुल गनी बरादर कि आई है! दरअसल, सत्ता को संभालने से पहले ही मौ त हो गई है इस बात की खबर सामने आ रही थी लेकिन अब खुद अफगानिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री ने इस खबर का खंडन कर दिया है! उन्होंने ऑडियो मैसेज के जरिए इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह जीवित है!

अफगानिस्तान के टोलोन्यूज का कहना है कि तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने दीप्ती प्रधानमंत्री का ऑडियो संदेश ट्वीट के माध्यम से शेयर किया है! दरअसल ऐसी खबरें चलाई जा रही थी कि तालिबानियों में आपस में ही हुए संघर्ष के अंदर मुल्ला बरादर या तो घा यल हो चुके हैं या फिर मा रे गए हैं!

तालिबान ने 7 सितंबर को अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार की घोषणा की। तालिबान सरकार में मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को उप प्रधानमंत्री बनाया गया।

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने काबुल में कहा कि संगठन की शक्तिशाली निर्णय लेने वाली संस्था रहबारी शूरा के प्रमुख मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद “नई इस्लामी सरकार” में प्रधान मंत्री होंगे।

तालिबान सरकार ने प्रधानमंत्री के साथ-साथ उनकी कैबिनेट के लोगों के नामों की भी घोषणा की थी। जिसमें सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्री, मुल्ला आमिर खान मुत्ताकी को विदेश मंत्री, शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई को उप विदेश मंत्री बनाया गया था। इसके अलावा मुल्ला याकूब को रक्षा मंत्री बनाया गया, मुल्ला हिदायतुल्ला बद्री को वित्त मंत्री बनाया गया।

About dp

Check Also

भारत के लिए चिंता का विषय, अफ़ग़ानिस्तान के शरणार्थी अपने साथ लेकर आये बिमारी, इतने केस निकले

अफगानिस्तान में तालिबान के आ जाने के बाद से भारत के 146 नागरिक कतर की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *