मोदी की रणनीति के कारण भारत ने रूस को इस मामले में छोड़ा पीछे

India becomes 4th largest foreign exchange reserves globally: हाल ही में देश में कोरोना आया जिसके बाद से अर्थव्यवस्था पर काफी ज्यादा असर देखने को मिला लेकिन अभी यह लग रहा है कि वापस अर्थव्यवस्था अपनी पटरी पर आती ही नजर आ रही है! संकेत तो यही मिल रहे हैं और खबर भी ऐसी ही आ रही है! दरअसल, भारत ने रूस को भी पीछे छोड़ दिया है लेकिन इस मामले में आइए जान लेते हैं?

खबर सामने ऐसी आ रही है कि विदेशी भंडार वाले देश में भारत ने इस हफ्ते रूस को पीछे छोड़ते हुए विश्व स्तर पर चौथा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार भारत (India becomes 4th largest foreign exchange reserves globally) बन गया है! बता दें कि विदेशी मुद्रा भंडार धारक में चीन सबसे ऊपर बना हुआ है! जो कि विदेशी भंडार $3,371 बिलियन के साथ top पर बना हुआ है!

वहीं विदेशी भंडार मुद्रा धारक की सूची में दूसरे नंबर पर जापान – $1,386 बिलियन, तीसरे नंबर पर स्विस – $1,086 बिलियन, चौथे नंबर पर भारत – $633.73 बिलियन, पांचवें नंबर पर रूस – $615.40 बिलियन बना हुआ है!

About dp

Check Also

महज 20 दिन के अंदर पंजाब में AAP की नई सरकार हो सकती सत्ता से बेदखल, जानें क्यों होने लगी ऐसी बातें..

देश के पंजाब राज्य में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी …