उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आईपीएस जसवीर सिंह के निलंबन के बहाने निशाना साधा है! उनका कहना है कि जसवीर सिंह ने महाराजगंज का एसपी रहते हुए योगी आदित्यनाथ पर एनएसए लगाने की सिफारिश की थी इसी के चलते निलंबित चल रहे हैं! यह बात पूर्व आईपीएस ने अपने अधिकारी टि्वटर हैंडल से कही है!
अपने इस ट्वीट में आईपीएस ने लिखा है कि इस आईपीएस अफसर जसवीर सिंह को योगी आदित्यनाथ के कायर अफसरों का इस्तेमाल करते हुए पिछले ढाई साल से बेहद सतही आ रोपों में मात्र इस कारण निलंबित रखा है! क्योंकि इसने किसी समय एसपी महाराजगंज रहते हैं एविडेंस के आधार पर आदित्यनाथ पर एनएसए की स्तुति की थी! यह है उनके ठो क डालो की हकीकत!
इस IPS अफसर जसवीर सिंह को योगी आदित्यनाथ ने कायर अफसरों का इस्तेमाल करते हुए पिछले ढाई साल से बेहद सतही आरोपों में मात्र इस कारण निलंबित रखा है क्योंकि इसने किसी समय SP महाराजगंज रहते एविडेंस के आधार पर आदित्यनाथ पर NSA की संस्तुति की थी.
यह है उनके "ठोक डालो" की हकीकत ! pic.twitter.com/H9Wex1P2Hp
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) August 14, 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जसवीर सिंह को उत्तर प्रदेश की सरकार ने 14 फरवरी 2019 को निलंबित कर दिया था! इसके पीछे की वजह यह बताई गई कि उनके विवा दास्पद बयान और अनाधिकृत रूप से ड्यूटी से गायब रहना!