जानिए महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार के बारे में कुछ बातें..

रामानंद सागर की रामायण, और बीआर चोपड़ा की महाभारत के धारावाहिक ने काई पीढ़ियों के दिल जीते है। जिन सितारों ने इन धारावाहिकों में काम किया वे काफ़ी लोकप्रिय हो गए। और वे लोगों के दिलो को जीत लिये।

प्रवीण कुमार ने भीम की किरदार निभाकर लोगों के दिलो को छू गए:

प्रवीण कुमार का जन्म 6 दिसंबर 1947 को हुआ। सोबती लगभग साढ़े 6 फीट लंबे थे और भीम के किरदार वो खूब अच्छे से किए । एक समय में प्रवीण कुमार सीमा सुरक्षा बल में डिप्टी कमांडेंट थे। लेकिन क‍िस्‍मत में कुछ अलग ही था। प्रवीण के एक पंजाबी दोस्त थे जिन्होंने 1986 में उनसे कहा कि बीआर चोपड़ा महाभारत बना रहे हैं और वो भीम के किरदार बिल्कुल तुम्हारे जैसा लम्बा चौड़ा आदमी खोज रहे है। और फ‍िर वे बीआर चोपड़ा से मिले। 1988 तक वे लगभग 30 फिल्मों में काम कर लिए थे।


1981 में “आई फिल्म रक्षा” की फ़िल्म से प्रवीण ने एक्टिंग की दुनियां की शुरुआत की। एक्टिंग की दुनियां से पहले वह एथलीट थे। 1974 में तेहरान में एशियन गेम्स हुई थी।जिसमें वे डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीता था।और समर ओलंपिक जो 1968 और 1972 में हुए थे, उसमें भी उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था। खेल के कारण ही उन्‍हें बीएसएफ की नौकरी प्राप्त हुईं थी।

फिर से उनकी किस्मत पलट गई:


प्रवीण कुमार ने 1998 के बाद एक्टिंग की दुनियां से दूरी बना ली। पर 2012 में वह पर्दे पर फिर से लौट आए।और एक फ‍िल्‍म में दोबारा भीम की किरदार निभाए । फिर वे जल्द हीं फिल्म की दुनियां को छोड़ दिए और राजनीति में आ गए।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …