T20 विश्व कप 2021 के खत्म होने के बाद बीसीसीआई रोहित शर्मा को भारतीय T20 का नया कप्तान बनाया है। अब ऐसे में रोहित शर्मा भी T20 में अपने चहेते खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद करेंगे। पर यही वजह है कि टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को एक बार फिर टीम इंडिया से खेलते हुए देखने की उम्मीद की जा रही है।
क्या आप जानते हैं कि स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और यूज़वेंद्र चहल ने एक साथ ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। दोनों ने एक साथ खेलते हुए टीम इंडिया को कई मैच भी जीता है थे। लेकिन इसी बीच कुलदीप यादव एक बार टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। और आज तक उनकी वापसी नहीं हुई है टीम इंडिया में।
आपको बात दूं पिछले दिनों विराट कोहली ने कुलदीप यादव को टीम से बाहर निकाला था। कैसे मैं अब जब रोहित शर्मा कप्तान बने हैं तो रोहित पर कुलदीप को अपने डूबते करियर को बचाने के लिए सिर्फ एक ही सहारा है।
आपको बता दें कि कुलदीप यादव एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। अब तक का t20 करियर उनका शानदार रहा है। टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने अब तक कुल 23 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 22 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 7.15 की इकोनॉमी से 583 रन खर्च करते हुए कुल 41 विकेट अपने नाम हासिल किया है। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट है। वही कुलदीप ने एक बार 4 और एक बार 5 विकेट भी हासिल किया था। इसके साथ ही कुलदीप ने आईपीएल में खेलते हुए भी अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले कुलदीप यादव चोट लगने के कारण उस वक्त आईपीएल 2021 की दूसरी फेज से बाहर हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी भी कराई थी। हालांकि अब उनकी चोट बिल्कुल ठीक हो गया है। कुलदीप यादव इसमें अपनी फिटनेस और गेंदबाजी को लेकर काफी काम कर रहे हैं। और उन्हें यही उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्हें भारत के लिए फिर से मैच खेलने का मौका मिलेगा।