बॉलीवुड में ऐसे कई नाम हैं जो वक़्त के साथ गुमनामी के अंधेरे में खो गए। एक ज़माने में फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का चमकाने वाले ये स्टार्स अचानक फिल्मो से कही दूर हो गए।इसी लिस्ट में शामिल है बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा तब्बू (Tabu) की बड़ी बहन फराह नाज़ (Farah Naaz), कई फिल्मों में काम करने के बावजूद फराह को उनकी बहन के जैसी कामयाबी नहीं मिल सकी।फराह का हुस्न उस दौरान चर्चा में रहता था. खूबसूरती के मामले में फराह अपनी बहन तब्बू से भी आगे थीं मगर फिल्मी दुनिया उन्हें अपना नहीं सकी।
80-90 दशक की फेमस एक्ट्रेस फराह नाज आज इंडस्ट्री से गायब है। एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन फराह काफी शार्ट टेम्पर्ड, अग्रेसिव थी, वो कब किसे पीट दें इस बात का कहना मुश्किल था। इन्हीं एक्टिविटीज के चलते फराह नाज 80 के दशक की सबसे विवादित एक्ट्रेस में से एक थी। इन सब के अलावा फराह ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं, लेकिन करियर के पीक पर शादी करके वो अचानक गायब हो गईं।
शॉर्ट टेम्पर्ड और अग्रेसिव नेचर की वजह से उन्होंने एक बार फिल्म के सेट पर एक्टर चंकी पांडे की पिटाई कर दी थी। फिल्म ‘कसम वर्दी की’ (1989) के सेट उन्होंने एक्टर चंकी पांडे की पिटाई कर दी थी। इस घटना की बॉलीवुड में खूब चर्चा हुई थी। पिटाई करने की वजह पर फराह का कहना था कि चंकी हमेशा ‘आई एम द मैन’ कहकर भद्दे इशारे करता था। इसलिए उन्होंने एक दिन चंकी को वुमन पावर का अहसास करवाया था। कहा जाता है कि इस घटना के बाद फराह और चंकी पांडे में मनमुटाव बढ़ गया था।
आपको बता दें फराह नब्बे के दशक का काफी मशहूर नाम रही हैं। फराह ने बॉलीवुड में डेब्यू यश चोपड़ा की फिल्म ‘फासले’ से किया था। ऋषि कपूर और फराह नाज ने ‘नकाब’, ‘नसीब अपना अपना’ और ‘घर घर की कहानी’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है। बता दें फराह नाज आखिरी बार 2005 में फ्लिम ‘शिखर’ में नजर आईं थी।
फराह ने लव 86, मरते दम तक, ईमानदार, दिलजला, यतीम, मोहब्बत के दुश्मन, घर घर की कहानी, हलाल की कमाई, मजबूर, काला बाजार, रखवाला, खतरनाक, वीरू दादा, जवानी जिंदाबाद, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, बेगुनाह, मुकाबला, इज्जत की रोटी, फौजी, ताकत, लहू के दो रंग, अचानक, हलचल और शिखर जैसी फिल्मों में काम किया है।