सुब्रमण्यम स्वामी वरुण गांधी और मेनका गांधी हुए बीजेपी की टॉप लिस्ट से बाहर, मिथुन की एंट्री, आडवाणी के साथ क्या हुआ?

Subramanian Swamy Varun Gandhi and Maneka Gandhi out of BJP’s top list: अभी-अभी भाजपा ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है. बता दें कि बीजेपी (BJP) की इस 80 सदस्यीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों, राज्य के कई नेताओं के नाम शामिल हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट से सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swami), वरुण गाँधी (Varun Gandhi) और उनकी माँ मेनका गाँधी को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनकी जगह कॉन्ग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को जगह मिली है. बता दें कि, बीजेपी के इस ऐक्शन से ऐसा साफ पता चल रहा है कि वरुण और सुब्रमण्यम स्वामी को उनके बागी तेवरों की सजा मिली है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई ह‍िंसा में चार क‍िसानों समेत आठ लोगों की मौत को लेकर सांसद वरूण गाँधी ट्वीट के जरिए लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साध रहे थे. कुछ द‍िनों पहले भी उन्होंने अपने ट्वीट के बायो से बीजेपी भी हटा ल‍िया था और अब कार्यकारिणी से बाहर होने के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी अपना ट्विटर बायो बदल लिया है.

https://twitter.com/KanganaArya/status/1446046329260568577

गौरतलब है कि, इसके साथ ही कार्यसमिति के लिए विशेष आमंत्रित और स्थाई आमंत्रित सदस्यों की भी घोषणा की गई है. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत 80 नेताओं को जगह दी गई है. इस सूची में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंक्षी राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, किरेन रिजीजू, गिरिराज सिंह, एस जयशंकर, मनोत तिवारी समेत कई नाम शामिल हैं. हर्षवर्धन, रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर जैसे पूर्व केंद्रीय मंत्री भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बने हुए हैं.

वहीं दूसरी ओर, इस लिस्ट में कई नए चेहरों को भी जगह दी गई है. हाल ही में कैबिनेट में शामिल किए गए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मीनाक्षी लेखी, मनसुख मंडाविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *