NCERT के ट्रेनिंग मैन्युअल के समर्थन में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सोनम कपूर ने आवाज को उठाया है उन्होंने सोशल मीडिया पर एक # के साथ मैनुअल बनाने वालों के लिए एक विक्रमादित्य सहाय के खिलाफ चलाए जा रहे ऑनलाइन अभियान पर अपनी नाराजगी जाहिर की है!
ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री ने लिखा है कि “पूर्व आरएसएस कार्यकर्ता द्वारा फाइल की गई शिकायत के कारण न केवल शिक्षकों को LGBTQIA+ मुद्दे पर संवेदनशील करने वाला एनसीईआरटी का ट्रेनिंग मैनुएल वेबसाइट से हटाया गया बल्कि उसी समय जिन्होंने मैनुएल को बनाया था- विक्रमादित्य सहाय, उनका ऑनलाइन हैरे स्मेंट हुआ! उन्हें ट्रांस्फोबिया, बॉडी शेमिंग, स्टॉकिंग, डॉक्सिंग का शिकार होना पड़ रहा है!”
यहां पर अब ज्ञात हो कि सोनम कपूर के दावों से उलट विक्रमादित्य मैनुअल को लेकर हुई शिकायत के कारण ट्रोल नहीं हुए हैं बल्कि उनके पोस्ट जो उन्होंने हिंदुओं पर और पुरुष पर किए थे उसके कारण उनको सोशल मीडिया पर खेला जा रहा है रही बात डॉक्सिंग की तो विक्रमादित्य की सारी जानकारी सोशल मीडिया पर पहले से ही मौजूद हैं और पब्लिक उसे एक्सेस कर सकते हैं यही वजह है कि सोशल मीडिया पर जो सेमी न्यू ड फोटो डाली गई थी वह इंस्टाग्राम पर वायरल हुई और लोगों ने सवाल किया है कि जो लोग ऐसे पोस्ट करते हैं वह शिक्षा के तरीके बताएंगे!
अब ऐसे ही में मैनुअल के सामने आ जाने के बाद हुई आलोचनाओं को सोनम कपूर ने ट्रांस्फोबिया करार दे दिया है और इसके बाद एक और पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने मैनुअल का लिंक उपलब्ध करवाया साथ ही यह भी बताया है कि यह 115 पेज का है इसलिए लोड होने में समय ले सकता है!
जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के द्वारा जेंडर और ट्रांसजेंडर विश्व पर शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग मैनुअल जारी किया गया था वहीं 115 पेज का यह मैनुअल कई शिक्षकों और बाहरी टीमों के लोगों के द्वारा मिलकर तैयार किया गया था वहीं इसके अंदर कुछ बातें यह थी कि इसमें ट्रांसजेंडर के साथ होते भेदभाव के पीछे यह कारण बता दिया गया था कि स्कूल में जो अलग-अलग शौचालय बनाए जाते हैं उसमें ही है लिंग भेद बढ़ता है!