बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इस समय काफी परेशानी में हैं। अभिनेता चार साल के लंबे अंतराल के बाद फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से वापसी कर रहे थे। ऐसे में उन्हें उम्मीद जरूर होगी कि यह फिल्म सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर साबित होगी. हालांकि आमिर खान की ये सारी उम्मीदें धराशायी हो गई हैं। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों का खराब रिस्पॉन्स मिला है. लगातार दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा है। आपको बता दें कि आमिर खान की यह फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यूजर्स आमिर खान को उनके पुराने बयानों को लेकर काफी ट्रोल कर रहे थे। इसके साथ ही ट्विटर पर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का भी बहिष्कार किया जा रहा था। बाद में इस मामले पर आमिर खान का रिएक्शन भी देखने को मिला। अभिनेता ने लोगों से अपील की थी कि वे उनकी फिल्म का विरोध न करें और थिएटर में जाकर फिल्म देखें। अभिनेता ने अपने पुराने बयानों के लिए माफी भी मांगी और कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
खैर ये था पूरा मामला, अब इस मामले के अलावा आमिर खान एक बार फिर ट्विटर पर ट्रोलिंग का शिकार होने लगे हैं. दरअसल, मामला ऐसा है कि केंद्र सरकार ने 13 से 15 अगस्त के बीच लोगों से अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है. शुक्रवार को आमिर खान ने भी सरकार के इस आदेश का पालन करते हुए अपने घर पर तिरंगा फहराया. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का समर्थन करते हुए अभिनेता ने अपने घर पर तिरंगा फहराकर देशभक्ति का संदेश फैलाने की कोशिश की। आमिर खान ने ये तिरंगा घर की बालकनी पर फहराया है. इस दौरान वह अपनी बेटी इरा के साथ नजर आए।
इसके लिए आमिर खान अब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अब आमिर खान तिरंगा भगवा भी फहराएंगे. तो एक अन्य यूजर ने अभिनेता की फिल्म के बारे में लिखा, ‘आमिर खान के मूवी टिकट खरीदने के बजाय, कोई 20-30 तिरंगा खरीद सकता है और इस स्वतंत्रता दिवस और #HarGharTiranga पहल पर बच्चों या कम विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को दान कर सकता है। योगदान कर सकते हैं!
Ab Aamir Khan Tiranga kya Bhagwa bhi fadkayega#LSCkeLLG
— मैत्री हिंदू 🚩 मोदीजी का परिवार (@Saffronkoffee) August 13, 2022
Instead of Buying Aamir khan’s movie ticket, one can buy 20-30 Tiranga and donate it to the kids or less privileged people on this Independence Day and can contribute to #HarGharTiranga initiative.
— Rajeev Singh Rathore🇮🇳(Modi Ka Parivar) (@rajeevMP_) August 9, 2022
Aamir Khan tried everything that could make Bhakts fall in his trap.
1. He said I regret if I have hurt anyone in past.
2. Went to Kargil War Memorial to prove his patriotism.
3. He praised Modi Ji in interviews.
4. Now he hoisted Tiranga at his home.फिर भी भक्त नहीं मानेंगे😂
— Rajesh Bishnoi, NURSE ( Modi ka parivar ) (@bishnoi_rajesh) August 13, 2022
Amir be like….. U too Rohit?🤭👎 pic.twitter.com/ooHT6Syqkh
— PurnaHindusthan🚩🇮🇳💕 (@sinhapurna13) August 11, 2022