FACEBOOK NEW NAME META: सोशल मीडिया का प्लेटफार्म FACEBOOK जो कि आज के समय में भारत के अंदर काफी ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है यही नहीं बल्कि फेसबुक के माध्यम से लोग अपना बिजनेस भी चला रहे हैं! वही ऐसे में FACEBOOK के लिए क्या खबर आ रही है इसलिए हर कोई जानने के लिए उत्सुक भी है क्योंकि इसका इस्तेमाल आज के समय में बड़ी मात्रा में किया जाता है!
लेकिन खबर तो यह सामने आ रही है कि FACEBOOK ने आखिरकार अपना नाम बदल दिया है वहीं कंपनी ने नए नाम का ऐलान कंपनी के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने किया है वही FACEBOOK को दुनिया भर में META के नाम से जाना जाएगा! जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक का नाम बदलने की बात पिछले काफी समय से चल रही थी लेकिन इसका नाम क्या होगा इस बात पर अटकलें लग रही थी हालांकि META का नाम इससे पहले भी सामने आ चुका था लेकिन अब इस पर मुहर लग चुकी है!
फेसबुक का नया नाम होगा 'META'
— Panchjanya (@epanchjanya) October 29, 2021
ऐसे में कहा तो यह जा रहा है कि कंपनी के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग काफी लंबे समय से चाहते थे कि फेसबुक की रीब्रांडिंग की जाए और वह कंपनी को अलग पहचान देना चाहते थे और इसी रास्ते पर चलते हुए FACEBOOK के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने अपने प्लेटफार्म का नाम बदल दिया है दरअसल FACEBOOK metaverse बनाने पर फोकस कर रही है जिसके जरिए एक अलग ही दुनिया यानी कि वर्चुअल दुनिया बनाई जाएगी!