Cheapest Car Loan: कार आज के जमाने की सबसे महत्वपूर्ण चीजे में शामिल है लेकिन आज भी इस बड़ी आबादी अपनी कार खरीदना एक सपना ही है! हालांकि, पिछले कुछ समय में जबसे कोविड ने दस्तक दी है तो आम जनता सार्वजनिक परिवाहनो से परहेज करते दिख रहे है और अपनी कार को ही ज्यादा तरजीह देने लगे है! वहीं दूसरी ओर कुछ बैंक और विभिन्न वित्तीय संस्थान अपनी कार खरीदने के लोगों के सपने को सच करने के लिए मदद करने के लिए फाइनेंस की सुविधा भी देते हैं! लेकिन ऐसे में आपने कार तो खरीद ली लेकिन कार लोन (Car Loan) को लेते समय कुछ सावधानियां बरतने की भी आवश्यकता होती है!
लोन की अवधि बढ़ जाए तो क्या होगा नुक्सान?
ऐसे में आमतौर पर आपने देखा ही होगा कि कोई भी बैंक आमतौर पर 3 से 5 साल के लिए लोन देता है लेकिन कुछ बैंक इसको 7 साल की अवधि के लिए भी कर देते हैं! वहीं अगर लोन की अवधि बढ़ने से ईएमआई का बोझ तो कम हो जाता है लेकिन ग्राहकों को कुल मिलाकर अधिक ब्याज भी भरना पड़ जाता है! तो ऐसे में इसी प्रकार से कुछ बैंक ऑन रोड प्राइस पर 100 प्रतिशत का फाइनेंस भी कर देते हैं लेकिन कुछ बैंक 80% लागत के बराबर ही लोन देते हैं!
त्योहारों पर मिलता है कार लोन पर ऑफर/ Car Loan Offers
जैसा कि देश के अंदर जब भी कोई त्योहारी सीजन आता है तो कारों की खरीदारी भी बढ़ जाते हैं वह इसी बात को ध्यान में रखकर बैंक एवं वित्तीय संस्थान खास होकर भी पेश करने लग जाते हैं अभी तक भी कार लोन पर कई बैंकों के ऑफर चल रहे हैं! जिसके तहत बैंक ना केवल किफायती ब्याज दर पर लोन ऑफर करते हैं बल्कि कुछ बैंक प्रोसेसिंग फी से भी छूट दे रहे हैं!
सबसे सस्ता कार लोन, दे रहा है यह बैंक/ Cheapest Car Loan
अब अगर सबसे कम ब्याज दर की बात करें तो सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का नाम आता है! यह सरकारी बैंक फिलहाल 6.65 से 8.75 फीसदी की दर से कार लोन दे रहा है! पीएनबी ने 31 दिसंबर 2021 तक प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है! पीएनबी बैंक के बाद पंजाब एंड सिंह बैंक का नाम है, जो 6.80 से 7.90 फीसदी तक ब्याज दे रहा है! हालांकि, यह बैंक लोन की रकम के 0.25 फीसदी के बराबर प्रोसेसिंग फीस ले रहा है!
कुछ और बैंक जो दे रहे हैं किफायती ब्याज दर पर कार लोन
जैसा कि अभी आपको बताया कि पंजाब नेशनल बैंक सबसे कम ब्याज दर पर कार लोन मुहैया करवा रहा है तो वहीं पंजाब एंड सिंध बैंक का दूसरे नंबर पर है! तो इसके बाद और भी बैंक है जो काफी किफायती ब्याज दर पर कार लोन मुहैया करवाते हैं! इनके अलावा बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India), इंडियन बैंक (Indian Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) और केनरा बैंक (Canara Bank) जैसे सरकारी बैंक सात फीसदी के आस-पास की न्यूनतम दर पर कार लोन मुहैया करा रहे हैं!