पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने नूपुर को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट का कहना है कि नुपुर ने टीवी पर एक धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी की है। उन्होंने देश भर के लोगों की भावनाओं को भड़काया है और देश भर में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए वह खुद जिम्मेदार हैं। उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट का यह भी कहना है कि उदयपुर की घटना के लिए वह भी जिम्मेदार हैं। इसके लिए उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की नूपुर शर्मा को फटकार लगाने के बाद लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ लोग कोर्ट के फैसले को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ लोगों ने जज की बातों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बॉलीवुड की बात करें तो फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया आई है. वहीं विवेक अग्निहोत्री के बाद अनुपम खेर ने भी नूपुर शर्मा के पक्ष में अपनी बात रखी है.
Today Judiciary has taken away our #RightToLife
If something happens to her, whose lose tongue would be responsible?
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 1, 2022
अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- जज साहब, अपने सम्मान के लिए कुछ सम्मानजनक कीजिए। एक्टर के इस कमेंट से साफ है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के लिए अपनी बात रखी है. वहीं विवेक अग्निहोत्री ने लिखा- ‘आज न्यायपालिका ने हमारा जीवन जीने का अधिकार छीन लिया है. अगर उसे कुछ हो जाता है, तो किसकी जुबान जिम्मेदार होगी।
Your Honour! Do something honourable about your HONOUR! 🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 1, 2022
वहीं विवेक अग्निहोत्री के इस बयान के बाद भी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ गई हैं. दरअसल बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. नूपुर की बातों का कई मुस्लिम देशों ने विरोध किया था। हालांकि बाद में नूपुर शर्मा ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी।