एक बार फिर से देश के बिजनेसमैन रतन टाटा ने अपनी सादगी से हर किसी का दिल जीत लिया दरअसल वह अब बिना किसी सिक्योरिटी और तामझाम के मुंबई के ताज होटल में पहुंच गए हैं और उनका यह वीडियो इस समय काफी वायरल भी हो रहा है! वही रतन टाटा के इस वीडियो में वह सफेद रंग की है कि टाटा नैनो में सवारी करते हुए दिखाई दे रहे है!
उनके इस वीडियो में उनके साथ केवल शांतनु नायुड दिखाइ दे रहे है और साथ ही उन को विदाई देते हुए ताज होटल का एक स्टाफ है! पुरानी टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन होने के बावजूद उनके साथ सिक्योरिटी है और ना ही ज्यादा गाड़ी का काफिला! रतन टाटा टाटा नैनो काफी ज्यादा पसंद भी है और यह कानून का एक ग्रीन प्रोजेक्ट रहा है वहीं कुछ दिन पहले ही उन्होंने टाटा नैनो से जुड़ा हुआ एक खूबसूरत पोस्ट भी शेयर किया!
View this post on Instagram
रतन टाटा ने अपने पोस्ट में लिखा था कि मैं लगातार भारतीय परिवारों को स्कूटर पर सफर करते देखा करता था, जहां अक्सर एक बच्चा माता और पिता के बीच सैंडविच की तरह बैठा होता था! कई बार चिकनी और फिसलन भरी सड़कों पर भी वो इस तरह जा रहे होते थे! यही वो मुख्य कारण था जिसने जिसने मेरे अंदर इस तरह की गाड़ी (Nano) बनाने की इच्छा पैदा की और मुझे मोटिवेट किया!
उन्होंने आगे लिखा-स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर (School of Architecture) में पढ़ने का फायदा मिला! मैं नई तरह की डिजाइनों पर काम करने की कोशिश कर सकता था! शुरुआत में आइडिया था कि 2-Wheeler को सुरक्षित बनाया जाए! इसके लिए एक डिजाइन तैयार किया गया जो एक 4-Wheeler ही था, लेकिन उसमें ना तो कोई दरवाजा था, और ना ही कोई खिड़की! लेकिन अंत में मैंने तय किया कि ये एक कार होगी! Nano कार हमेशा से हमारे सारे लोगों के लिए ही बनाई गई थी!
View this post on Instagram