लंदन के ब्रिज पर लोगो ने पढ़ी हनुमान चालीसा

जैसा कि आप सब लोगो को मालूम होगा कि देश में इस समय हनुमान चालीसा काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में चल रही है! वही, दूसरी ये मामला लगातार देश की हेडलाइंस में बना हुआ है ऐसा इसलिए है क्योकि एक तबका लाउडस्पीकर पर सुबह सुबह काफी ज्यादा आवाज में आजान करता है तो इसी के जवाब में बाते उठ रही कि इसका जवाब हनुमान चालीसा से दिया जाएगा!

लेकिन ये तो थी देश की बात परन्तु इस समय तो देश से नहीं बल्कि विदेश से खबर सामने आ रही है! दरअसल, इस समय तो लंदन से खबर सामने आ रही है जहां पर एक वीडियो देखा जा रहा है कि लंदन ब्रिज के ऊपर हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जा रहा है!

https://twitter.com/beingvikas94/status/1519164122524307456

यानी कि हम जो कि हमारे देश में चल रहा था वह अब पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है! इससे तो यह सिद्ध होता है कि लोगों का रुझान हनुमान चालीसा की तरफ बढ़ता ही जा रहा है! वहीं दूसरी ओर इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है ऐसे में एक ने लिखा है कि धन्य है वह जिसने भारत को धर्मनिरपेक्ष भारत बनाया धन्य सेकुलर पार्टियां और नेता शांतिदूत सड़क पर खड़े होकर नमाज़ पढ़ सकता है हिंदू सड़क पर हनुमान चालीसा नहीं बढ़ सकता हिंदू को इन्होंने कहीं का भी नहीं छोड़ा जिस देश के हम 200 साल से गुलाम रहे वहां पर आज हनुमान चालीसा पढ़ने की सड़क पर आजादी मिल रही है!

https://twitter.com/suryadeepMehta7/status/1519188082154946560

देखे कुछ और प्रतिक्रिया-

https://twitter.com/amitonly4someon/status/1519184550789664769

About dp

Check Also

भारत के लिए चिंता का विषय, अफ़ग़ानिस्तान के शरणार्थी अपने साथ लेकर आये बिमारी, इतने केस निकले

अफगानिस्तान में तालिबान के आ जाने के बाद से भारत के 146 नागरिक कतर की …